भारतीय मार्केट में टोयोटा की अपनी एक अलग ही पहचान है। देश की सड़कों पर कई ऐसी टोयोटा की वाहने हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। इनमें से एक है फॉर्च्यूनर, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। अब इस SUV का नया एडिशन आ गया है। जिसका नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर गाजो रेसिंग स्पोर्ट एडिशन (Toyota Fortuner Gazoo Racing Sport Edition) है। जापानी ऑटोमेकर ने टोयोटा के इस नए एडिशन को 2022 बैंककॉक इंटरनेशनल मोटर शो (2022 Bangkok International Motor Show) में पेश किया है। फॉर्च्यूनर का यह नया वेरिएंट इंडोनेशिया में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है।
फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट एडिशन में कंपनी नए डिजाइन के फॉग लैंप हाउजिंग के साथ काफी स्पोर्टी फ्रंट बंपर ऑफर कर रही है। एसयूवी में दिए गए 20 इंच के अलॉय वील गन-मेटल फिनिश और रेड कलर के ब्रेक कैलिपर्स के साथ आते हैं। नई फॉर्च्यूनर के रियर बंपर में भी कंपनी ने हल्का बदलाव किया है। इसके साथ ही इसमें एयरडैम और बूट लिड पर भी देखा जा सकता है। इस एसयूवी को कंपनी ने रेड कलर में पेश किया है। इसके अलावा नई फॉर्च्यूनर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में भी आएगी।
केबिन के अंदर की बात करें तो एसयूवी में लीजेंडर की तरह ही ब्लैक्ड आउट इंटीरियर दिए गए हैं। सेफ्टी के तौर पर इस कार में कंपनी ने कई हाई-टेक फीचर दिए हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर में ऐल्युमिनियम पेडल्स और सीट्स पर जीआर बैजिंग दी गई है। इसके कंपनी पुश बटन स्टार्ट फीचर भी ऑफर कर रही है। एसयूवी में सेफ्टी के लिए डाइनैमिक रेडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। ये फीचर फॉर्च्यूनर के इंडियन वेरिएंट में नहीं मिलते। इसके इंजन की बात करें तो, इसमें कंपनी ने 2.8 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंज दिया है। जो 204PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए हैं।