अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 159 पदों के लिए आवेदन मांगें है। रिशीवेबल्स मैनेजमेंट वर्टिकल में ब्रांच रिशीवेबल मैनेजर के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल, 2022 है।
पदों का विवरण
पद: ब्रांच रिशीवेबल मैनेजर
कुल पद: 159
वेतनमान: स्पेसिफाइड नहीं
श्रेणीवार डीटेल्स
अनुसूचित जाति: 23
एसटी: 11
ओबीसी: 42
ईडब्ल्यूएस: 15
यूआर: 68
कुल: 159
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी दूसरे उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 मार्च 2022 को 23 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 600 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल, 2022
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल, 2022
इस तरह करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर करियर सेक्शन में 'Current Opportunities' पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जरूरी डीटेल्स के साथ कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी जेनरेट करें।
इसके बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।
स्कैन फोटो, साइन और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आपका एप्लिकेशन जमा हो जाएगा।
कैंडिडेट आगे इस्तेमाल के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।
ऐसा होगा सलेक्शन
सलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और ग्रुप डिसक्शन और / या इंटरव्यू के आधार पर होगा।