Hindi News

indianarrative

इन 3 राशियों पर कहर बनकर टूटेंगे अगले 15 दिन, जिंदगी में आएगा भयंकर तूफान, कंगाल हो जाएगा आपका परिवार!

Courtesy Google

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वर्तमान में ग्रहों के राजकुमार बुध अस्त हैं। बुधदेव 14 मार्च 2022 सोमवार को सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर अस्त हुए थे और 12 अप्रैल 2022, मंगलवार को शाम 07 बजकर 32 मिनट पर उदित होंगे। इस दौरान बुध कुल 30 दिनों के लिए अस्त रहेंगे। जानें बुध अस्त का किन राशि वालों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव-

मेष- बुध आपकी राशि के 11वें भाव में अस्त हुए हैं। जिसे आय व लाभ का भाव कहा जाता है। इसलिए आपको नौकरी व व्यापार में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आय के साधनों में कमी आ सकती है। व्यापारियों की कोई डील फाइनल होते-होते रूक सकती है। फिलहाल पैसों के निवेश में सावधानी बरतें की जरूरत है।

वृषभ- आपकी राशि के लिए बुध का अस्त होना कष्टकारी साबित हो सकता है। बुध आपके जॉब व करियर भाव में अस्त हुए हैं। जिसके कारण आपको नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में मिलने वाले अवसर छूट सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम का दवाब अधिक होगा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। कार्यस्थल पर आपको मेहनत का फल नहीं मिलने की आशंका है।

मिथुन- बुध आपकी राशि के नवम स्थान में अस्त हुए हैं। नवम भाव को भाग्य व विदेश स्थान माना गया है। बुध अस्त के प्रभाव से आपको 12 अप्रैल तक किस्मत का कम साथ मिलेगा। आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं। बुध अस्त काल में आपको दस्तावेज संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में कोई डील फाइनल होते-होते रूक सकती है। कार्यस्थल पर सहकर्मचारियों के साथ मतभेद हो सकते हैं।