इजरायल के तल अवीव में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा। इस फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए। इससे पहले मौतों को आकड़ा और गंभीर होता, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया। हमलावर की पहचान 27 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़के के रूप में हुई है, जो अवैध रूप से इजरायल में रह रहा था। पुलिस ने आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शूटर वेस्ट बैंक का रहने वाला फिलिस्तीनी था। हमलावर को पहले हथियारों की तस्करी के आरोप में सजा भी हुई थी।
यह भी पढ़ें- कश्मीर का ये अकेला 'शख्स' UNHRC में चीन पर पड़ा भारी, ड्रैगन को बोलने लायक नहीं छोड़ा
लेकिन, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया?, इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी के भी मारे जाने की खबर है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बंदूकधारी एक असॉल्ट राइफल लिए हुए था। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर स्कूटर पर था और आसपास के अपार्टमेंट की बालकनियों पर गोलियां चला रहा था। फिर उसने अचानक सड़क पर मौजूद लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं, एक सप्ताह के भीतर हुए तीसरे हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि देश अरब आतंकवाद की लहर का सामना कर रहा है। पीएम बेनेट ने एक बयान में कहा कि इजरायल इस वक्त घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल लगातार अपना काम कर रहे हैं, हम दृढ़ता और बहादुरी के साथ आतंकवाद से लड़ेंगे। इस आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री ने पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की। इस दौरान, उन्होंने पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश दिया।