नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में आयोजित ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (GAMMA) वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने अपने जीत का डंका बजाया। मणिपुर की मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर सुरबाला लैशराम देवी ने GAMMA वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है और इस तरह वो इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय फाइटर बन गई हैं। 21 साल की सुरबाला लैशराम देवी ने फाइनल में कजाकिस्तान की तोमिरिस झुसुपोवा को हराकर इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि सुरबाला लैशराम देवी मणिपुर के थौबल जिले के खंगाबोक सोरोक वांगमा की रहने वाली हैं।
Heartiest congratulation to the daughter of #Manipur , Surbala Laishram on being the first Indian to secure gold at GAMMA World Championship .
Your achievement has made the whole country proud .
My best wishes for your future . pic.twitter.com/5CE21H9V25
— Govindas Konthoujam (@KonthoujamG) March 30, 2022
यह भी पढ़ें- इमरान खान के इस्तीफे से पहले पाकिस्तान पर हुआ आत्मघाती हमला, जनरल बाजवा के उड़े होश
सुरबाला लैशराम देवी एक पूर्व जूनियर किकबॉक्सिंग विश्व चैंपियन और जिउ-जित्सु एशियाई ओपन स्वर्ण पदक विजेता हैं। कुल मिलाकर 33 खिलाड़ियों ने 23 से 27 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय मिक्स मार्शल आर्ट विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने 11 मेडल जीते। वहीं दूसरी तरफ मिजोरम विश्वविद्यालय के एकमात्र प्रतिनिधि लालथलामुआनपुइया ने 21 से 24 मार्च तक केरल में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल पदक जीता था।
What a moment for India. Surbala Laishram with the Gold Medal at the GAMMA World MMA Championship.#IndianMMA #MMAIndia #India pic.twitter.com/6jwSildBX6
— LockerRoom (@lockerroom_in) March 27, 2022
लालथलामुआनपुइया ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो (पुरुष) चैम्पियनशिप 2021-2022 में अंडर 58 वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। जानकारी दे दें कि लालथलामुआनपुइया इससे पहले नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेलों 2019 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने एशियाई खेलों के आमंत्रण टूर्नामेंट में कांस्य पदक भी जीता है और 2017 की एशियाई चैम्पियनशिप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश का प्रतिनिधित्व किया है और 14वीं के दौरान पटियाला, पंजाब में आयोजित पिछली अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी रजत पदक हासिल किया है।