Hindi News

indianarrative

इन राशि वाले लोगों की जिंदगी में होगा चमत्कार, बृहस्पति देव करेंगे मालामाल, होगी पैसों की बारिश

Courtesy Google

अप्रैल में ही जहां हिन्दू नववर्ष का शुरूआत हुआ है तो वहीं इसी माह शनि, राहु और केतु का भी गोचर होगा। लेकिन इस महीने सबसे खास बात ये होगी कि 12सालों के बाद देवगुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि यानी मीन में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में मीन राशि वालों के आनेवाले दिन खास तौर पर बदलने वाले हैं। इसके अलावा गुरु जिन-जिन भावों पर दृष्टि डालेंगे, उन भावों में शुभ फलों की वृद्धि होगी। गुरु ग्रह 13अप्रैल, बुधवार को सुबह के समय करीब 11बजकर 23मिनट पर अपना गोचर करते हुए अपनी स्वराशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे।

गुरु बृहस्पति पिछले दो वर्षों से शनि की राशियों में होने के कारण बहुत फलदायी नहीं थे। सभी नौ ग्रहों में, बृहस्पति को सबसे शुभ माना जाता है और बृहस्पति की कृपा के बिना जातकों को कोई भी शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में गुरु के स्वराशि में आने के बाद उनके शुभ फलों में जबरदस्त वृद्धि होगी। बृहस्पति किसी भी राशि में 1वर्ष तक रहता है, ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में है, उनका पूरा एक साल बहुत ही लाभदायक रहनेवाला है।

मेष राशि- अप्रैल महीने में बृहस्पति आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आप कुछ आरामदायक और सुकून भरी यात्रा कर सकते हैं। आपका अध्यात्म की तरफ़ झुकाव रह सकता है और साथ ही आप इस दौरान किसी धार्मिक आयोजन या धार्मिक स्थलों की यात्रा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही आप इस अवधि में दान-पुण्य और समाज की भलाई में खर्च कर सकते हैं। वहीं ग़ैरज़रूरी चीज़ों पर धन ख़र्च करने की भी संभावना है। ऐसे में अपने खर्च पर नियंत्रण रखें।

वृषभ राशि- इस महीने बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा। आपके आय स्थान में गुरु के होने की वजह से सट्टा बाज़ार से जुड़े जातकों को लाभ मिल सकता है। इस दौरान आपको किस्मत से कोई बड़ी राशि मिल सकती है। इस अवधि में आप किसी छिपे हुए स्रोत से भी धन कमा सकते हैं लेकिन ये आगे चलकर आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकता है।

मिथुन राशि- बृहस्पति आपके दसवें भाव यानी कर्म भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपको रोजगार संबंधी शुभ फल मिलेंगे। कानून, चिकित्सा और खाद्य से जुड़े कारोबार में शामिल लोगों के लिए यह अवधि विशेष अनुकूल रह सकती है।इस दौरान आप समाज के कुछ सम्माननीय और प्रभावशाली लोगों से संबंध स्थापित कर सकते हैं, जो आपके करियर के लिए लाभकारी साबित होगा।

कर्क राशि- बृहस्पति आपके नौवें भाव यानी भाग्य स्थान में गोचर करनेवाला है। यह अवधि उन जातकों के लिए अनुकूल रह सकती है, जो रियल एस्टेट या फिर संपत्ति के क्रय-विक्रय से जुड़े हैं। घर ख़रीदने या घर की मरम्मत करवाने का ये अनुकूल समय है। किराये से जुड़ा व्यापार शुरू करने के लिए भी ये फायदेमंद अवधि है। लेकिन इस अवधि में आप व्यर्थ की यात्राओं में धन खर्च कर सकते हैं।

सिंह राशि- गुरु आपके आठवें भाव में गोचर करनेवाले हैं। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति में संतोषजनक सुधार देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कुछ अज्ञात स्रोतों से भी धन प्राप्त हो सकता है। इस अवधि में आपका अध्यात्म के प्रति झुकाव रहेगा और गुरु की तलाश कर सकते हैं। किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी की वजह से आपके दांपत्य या प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है।

कन्या राशि- अप्रैल महीने में बृहस्पति आपके सातवें भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आप परिवार के साथ आरामदायक यात्राओं की योजना बना सकते हैं। अविवाहित जातकों के विवाह तय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गुरु के प्रभाव से आपका वजन बढ़ सकता है। इस अवधि में अपने जीवनसाथी से आपके संबंध मज़बूत हो सकते हैं।