अगर आप टीचर बनना चाहते है और सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित सैनिक स्कूल कलिकिरी में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर भर्ती होने के बाद अच्छी सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप सैनिक स्कूल कलिकिरी की आधिकारिक वेबसाइट https://sskal.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल तक है। सेलेक्ट उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
पदों का विवरण
पीजीटी गणित- 1 पद
स्कूल मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
पीजीटी अंग्रेजी- 1 पद
पीटीआई सह मेट्रॉन- 1 पद
आर्ट सह क्रॉफ्ट टीचर- 1 पद
काउंसलर- 1 पद
बैंड मास्टर- 1 पद
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर- 1 पद
हॉस्टल वार्डन- 3 पद
शैक्षिक योग्यता
पीजीटी गणित- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा कॉलेज से दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी कोर्स या गणित/एलाइड गणित में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री।
साथ ही ऐसे कई पद हैं जिनके लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है। इसके बारें में जानकारी लेने के लिए आप इसकी वेबसाइट में जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी-
पीजीटी गणित- लेवल-8 (रुपये 47,600/- से 1,51,100/-)
स्कूल मेडिकल ऑफिसर- 73,491 /- रुपये हर महीने
पीजीटी अंग्रेजी- 62,356 /- रुपये हर महीने
पीटीआई सह मेट्रॉन- 58,819/- रुपये हर महीने
आर्ट सह क्रॉफ्ट टीचर- 58,819/- रुपये हर महीने
काउंसलर- 58,819/- रुपये हर महीने
बैंड मास्टर- 38,252/- रुपये हर महीने
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर- 38,252/- रुपये हर महीने
हॉस्टल वार्डन- 38,252/- रुपये हर महीने