अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए आवेदन करने के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट cpcl.co.in पर जाना होगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
इस भर्ती के द्वारा जूनियर इंजीनियर के 72 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी योग्यता के अनुसार, इस भर्ती के पदों पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती अभियान के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 26 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे वही एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा। इसकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। साथ ही परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।