Hindi News

indianarrative

‘कच्चा बादाम’ गाने पर थिरकी खाकी! पुलिसवालों का डांस वीडियो हो रहा वायरल

Courtesy Google

मूंगफली बेचने वाले भुवन बड्याकर के 'कच्चा बादाम' गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसपर लोग जमकर रील्स बना रहे है। इस कड़ी में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहाहै। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। 15 सेकेंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि 5 पुलिस अधिकारी 'कच्चा बादाम' गाने पर नाच रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों में एक महिला और सभी अन्य पुरुष हैं। इस वीडियों में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर किसी के लिए हंसी रोक पाना आसान नहीं है।

 

यह भी पढ़ें- एक नजर में देखें… भारत से लेकर चीन जैसे इन देशों पर पाकिस्तान की बदलती सियासत का क्या पड़ेगा असर?

सोशल मीडिया में पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पुलिस की वर्दी में डांस कर रहे महिला और पुरुष केरल के पुलिसकर्मी हैं। लेकिन जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो को कोच्चि के होटल ड्यूलैंड के एंट्रेंस पर शूट किया गया है, लेकिन कई जगहों पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिखाने की कोशिश की गई कि केरल पुलिस की वर्दी में गाने पर मस्ती कर रहे हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए जब केरल के राज्य पुलिस मीडिया सेंटर से संपर्क किया  तो पता चला कि वायरल वीडियो में डांस करने वाला कोई भी केरल पुलिस के अधिकारी या कर्मचारी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने डिनर में PM Modi के लिए पकायी 'खिचड़ी', बोले- 'सिर्फ मेरे गुजराती दोस्त के लिए…'

वे सभी शूटिंग के लिए आए फिल्मी कलाकार हैं. इसके बाद कोच्चि के होटल ड्यूलैंड में शूट किए गए इस वीडियो को लेकर होटल से संपर्क किया गया। होटल ने इस संबंध में जानकारी दते हुए बताया कि वीडियो में डांस कर रहे पांचों लोग असली पुलिसवाले नहीं हैं। पुलिस की वर्दी में डांस कर रहे ये कलाकार हैं। उन्होंने हमारे होटल में अपनी फिल्म की शूटिंग की थी। इससे यह पता चलता है कि पुलिसकर्मी बताकर वायरल किया जा रहा वीडियो पूरी तरह फेक है। इसमें डांस कर रहे लोग कलाकार हैं।