Hindi News

indianarrative

अमेरिका ने Imran Khan की तरह शहबाज शरीफ से कहा भारत के साथ ‘शराफत’ से रहना, वरना तुम्हारी भी खैर नहीं!

भारत को मिला अमेरिका का साथ

दुनिया के सामने भारत की छवी पीछले कुछ सालों में काफी उपर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन ताकतवर नेताओं में शामिल हैं जो कुछ भी बोलें तो दुनिया उन्हें बड़े गौर से सुनती है। पीएम मोदी के आने के बाद से भारत इंटरनेशनल लेवल पर काफी मजबूत हुआ है। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। आज अमेरिका भी भारत संग अपने संबंध काफी मजबूत करना चाहता है। अमेरिका और भारत कई मामलों में एक दूसरे के साथ हैं। और अमेरिका ने भारत संग अपनी दोस्ती दिखाते हुए पाकिस्तान को फटकार लगाई है और कहा है कि, मुंबई और पठानकोट हमले के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करे।

नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सत्ता संभालते ही भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को दो-टूक कहा कि वह 26/11 के मुंबई और पठानकोट हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाए। साथ ही कहा कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए न हो। वह आतंकवाद के खिलाफ तत्काल, निरंतर और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करे।

विदेशमंत्री एस. जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन व रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच हुई टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान में पाकिस्तान से यह कदम उठाने की मांग की गई। जो बाइडन द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दोनों देशों के मंत्रियों ने सोमवार को पहली टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की।

मंत्रियों ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की सिफारिशों के अनुरूप, सभी देशों से मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया। हर तरह के आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की।