इस वक्त दुनिया के कई देशों में जंग के हालात चल रहे हैं। इधर रूस यूक्रेन पर लगातार हमले जारी रखे हुए है और अब तो रूसी सेना भारी मात्रा में यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलें दाग रही है और कब्जा की पूरी कोशिश कर रही है। इसके साथ ही चीन और ताइवान के बीच भी हालात युद्ध जैसे बने हुए हैं। इसध यूक्रेन और रूस को लेकर पश्चिमी देश के साथ दुनिया भी दो खेमें में बंटी हुई है। इस बीच ईरान और इजरायल के बीच भी तनाव बढ़ता जा रहा है।
दोनों देशों की ओर से धमकियों का सिलसिला जारी है। लेकिन, इस बीच ईरान के राषट्रपति ने ऐसी धमकी दी है कि पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। ईरान के राष्ट्रपति ने धमकाया है कि, इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ उठाया जाने वाला छोटा सा कदम भी इजरायल को भारी पड़ सकता है। राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सोमवार को एक मिलिट्री परेड से कहा है।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने 2021के नवंबर में धमकी देते हुए कहा था कि यदि इजरायल इस्लामिक रिपब्लिक पर हमला करने की हिम्मत करता है तो उसे गंभीर आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी। शामखानी ने ट्वीट कर कहा था कि ईरान के खिलाफ अत्याचारों के लिए 1.5बिलियन डॉलर का बजट आवंटित करने के बजाय यहूदी शासन को ईरान की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए दसियों हजार बिलियन डॉलर की फंडिंग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
गौरतलब हो कि, पिछले साल के अंत में इजरायली मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि, इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की तैयार के लिए 1.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग को मंजूरी दी है। इसमें बताया गया कि, इस बजट को फाइटर जेट्स और खुफिया जानकारी एकत्रित करने के साथ ही भूमिगत हथियार केंद्रों पर हमले के लिए हथियारों को बचाने में इस्तेमाल किया जाएगा। अब ईरान ने जो धमकी दी है उससे माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बड़ा तनाव देखने को मिल सकता है।