कराची यूनिवर्सिटी गेट पर बलोच लिब्रेशन आर्मी के सुसाइड अटैक के बाद पाकिस्तानी फौज और चीनी आर्मी बलोचिस्तान में बहुत बड़ी एयरस्ट्राइक और फील्ड स्ट्राइक करने जा रहा है। इस स्ट्राइक पाकिस्तानी एयरफोर्स की 3 स्क्वैडर्न और 101 कोर और कराची कोर मिलतर ऑपरेशन शुरु करने जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बलोच टाइगर्स के खिलाफ यह अभियान पिछले 75 सालों में चलाए गए अभियानों से बड़ा होने की संभावना है। पहली बार इस अभियान में पाकिस्तानी आर्मी, पाकिस्तानी एयरफोर्स के साथ चीनी आर्मी भी शामिल होगी। पाकिस्तान के भीतर पहले अमेरिकी आर्मी अभियान चलाती थी, लेकिन अमेरिकन आर्मी के अभियान कोवर्ट ऑपरेशन होते थे या फिर ड्रोन अटैक होते थे। बताया जा रहा है कि कराची सुसाइड अटैक के बाद चीनी आर्मी पाकिस्तानी फौज के साथ सीधे तौर पर शामिल हो रही है।
पाकिस्तान सरकार इस समय चीन के भारी दवाब में है। चीन के विदेश विभाग के प्रवक्त लाओ झियान ने कहा है कि चीनी नागरिकों का खून का बदला लिया जाएगा। उनका खून व्यर्थ नहीं जाएगा। चीन इसका बदला लेगा। लाओ झियान के इसी बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि चीनी आर्मी, पाकिस्तानी एयरफोर्स और आर्मी के साथ ऑपरेशन में शामिल हो सकती है। वैसे भी संयुक्त युद्धाभ्यासों में पाकिस्तानी लड़ाकू जहाजों की कॉकपिट में चीनी पायलट की मौजूदगी तो सामान्य बात है।
Karachi suicide blast that killed 3 Chinese is only the trailer, says Baloch Liberation Army, which has formed a special unit to attack only Chinese nationals in Pakistan. BLA tells China to dissolve CPEC immediately and leave Balochistan. pic.twitter.com/NuqkZcUwCN
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) April 26, 2022
इसके अलावा स्कर्दू एयरपोर्ट, गिलगिट के बाणगंगा, ग्वादर पर चीनी फौज का ही कब्जा है। इन इलाको मे सामान्य पाकिस्तानी नागरिक कदम भी नहीं रख सकते। पाकिस्तानियों को इन इलाकों में आने के लिए अपने दस्तावेज जमा करने के बाद पासपोर्ट की तरह ही परमीशन लेनी पड़ती है। इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सरकार और सेना के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए चीनी मिलिटरी असिस्टेंट की तैनाती चीन पहले ही कर चुका है। अब इस व्यवस्था को औप पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। मतलब यह कि पाकिस्तान की आर्मी में चीन का दखल और अधिक बढने वाला है।
इधर, कराची मे सुसाइड हमला करने के बाद बलोचिस्तान लिब्रेशन आर्मी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। यह वीडियो अंग्रेजी में है। इस वीडियो मे बीएलए कमाण्डर ने सीधे शी जिनपिंग को चेतावनी देते हुए कहा है कि तुम अपने नागरिकों और फौज को लेकर बलोचिस्तानको छोड़ दो। तुम लोग (चीन) हमारे निशाने पर है। कराची का धमाका तो एक चेतावनी है। अगर तुम लोग बलोचिस्तान छोड़ कर नहीं गए तो पाकिस्तान में जहां भी चीनी नागरिक रहते हैं उन्हें निशाना बनाया जाएगा।