Hindi News

indianarrative

अगले 25 साल तक BJP को सत्ता में बनाए रखने के लिए PM Modi के प्लान से… Rahul Gandhi संग पूरे Congress की उड़ी नींद

अगले 25 साल तक राज करेगी BJP

केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन, पिछले चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीद खो दिया है कि आगले कई सालों तक आना उसका मुश्किल हैं। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तेजी देश के हित में काम कर रहे हैं उसमें तो शायद ही कोई हरा पाए। BJP ने एक बार फिर से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि, अब बीजेपी को 25 सालों तक कोई नहीं हिलाने वाला।

दरअसल, पीएम मोदी ने भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा एजेंडा देते हुए अगले 25 साल के लिए तैयारी करने को कहा है। 25 साल बाद देश आजादी के 100 साल पूरा कर रहा होगा। वह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। राजनीतिक लिहाज से तब तक देश में कम से कम पांच लोकसभा चुनाव और दर्जनों विधानसभा चुनाव भी हो चुके होंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री का बीजेपी को दिया गया यह टास्क बेहद महत्वपूर्ण है।

जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पहले से ही अगले दो साल यानी मिशन 2024 तक के लिए अपनी भावी कार्ययोजना को तैयार करने में जुटी है, वही उसकी शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन से पार्टी को अब तक का सबसे बड़ा एजेंडा थमा दिया है। जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि आजादी का अमृत काल, जो उसकी 75 वीं वर्षगांठ से शुरू होकर 100 साल तक रहेगा, तब तक भाजपा के लिए भी सामान्य से हटकर कुछ खास करने का काल होगा। भाजपा को इन 25 साल के लिए अपनी विशेष तैयारी भी करनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण के बाद विपक्षियों में बौखलाहट आ गई है। अब नया ऐसा क्या करने वाले हैं कि देश की जनता एक बार फिर आने वाले समय में उन्ही को वोट देगी। अगर बीजेपी अगले 25 साल तक सत्ता में रहती है तो वो कांग्रे के रिकॉर्ड को तोड़ देगी, जो उसने 1947 से 1977 तक बनाया था। उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने तो अपनी पार्टी की हार का ठीकरा अपने कार्यकर्ताओं पर ही फोड़ दिया है। उनका कहना है कि उनके कार्यकर्ता ठीक से काम नहीं करते इसलिए पार्टी हार जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि, उनके कार्यकर्ताओं को बताना नहीं होता है कि, उन्हें क्या करना है। काम मिलते ही वो तेजी से आगे बढ़ने के इरादे से लग जाते हैं।