Hindi News

indianarrative

Karachi temple attack को लेकर भारत ने मांगा जवाब तो मिमियाने लगा आतंकिस्तान, कहा- मेरे यहां तो…

Karachi temple attack को लेकर भारत ने मांगा जवाब तो मिमियाने लगा आतंकिस्तान

पाकिस्तान इतना बेशर्म देश है कि उसके यहां अल्पसंख्यकों का जो हाल है वो किसी मुल्क में नहीं है। हिंदु औरतों को जबरन धर्म परिवर्त करवा दिया जाता है। सिख लड़कियों का जबरन रेप कर दिया जाता है। मंदिरों में आए दिन हमले होते हैं। लेकिन, इन सबको मानने के लिए वो तैयार ही नहीं। उलटा वो सवाल करने लगता है। आतंकियों को पालने पर भी जब बात होती है तो भी पाकिस्तान अपनी बेशर्मी दिखाते हुए इनके पालने से मना करने लगता है। अब जब कराची में मंदिर पर अटैक को लेकर भारत सरकार ने जवाब मांगा तो ये उलटा ही पाठ पढ़ाने लगा।

भारत को लोगों की आजादी की पाढ़ पढ़ाने वाले पाकिस्तान को पहले अपने मुल्क को देखने की जरूरत है। क्योंकि, कंगाली के राह पर पाकिस्तान किसी भी वक्त दूसरा श्रीलंका बन सकता है। पाकिस्तान इस वक्त नूपुर शर्मा के नाम पर राजनीति कर रहा है। पाकिस्तान आग में घी डालने का काम करता है। लेकिन, उसके यहां क्या हाल है इसपर वो बोलने से कतराता है। बुधवार को कराची के कोरांगी पुलिस थाना क्षेत्र के मरीमाता मंदिर में अज्ञात लोगों के समूह ने हमला बोला था। वैसे, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिरों पर अक्सर हमले होते रहते हैं, लेकिन उसी कड़ी में यह सबसे नया है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था, यह पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुनियोजित उत्पीड़न है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में कहा था कि हमने पाकिस्तान सरकार से फिर आग्रह किया है कि वह देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व खुशहाली सुनिश्चित करे।

बागची के बयान के जवाब में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भारत में सरकारी मशीनरी द्वारा समर्थित धार्मिक संगठनों की हिंसा के विपरीत पाकिस्तान सरकार कराची मंदिर मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हमलावरों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पाक सरकार पूरी ताकत से उनसे निपटेगी।