Hindi News

indianarrative

अपने दोस्त PM Modi के लिए इस देश की प्रधानमंत्री ने भेजा बेहद ही खास तोहफा, खोलते ही देकते रह गए लोग!

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति के लिए भेजा आम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को जिस स्तर पर पहुंचा दिए हैं आने वाले कई वर्षों में शायद ही कोई प्रधानमंत्री ऐसा कर सके। दुनिया आज भारत को सलाम ठोकती है। आज दुनिया बड़े से बड़े देश भारत संग जुड़ना चाहते हैं, यहां आकर व्यापार के साथ ही अन्य क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं। दुनिया का सुपर पावर कहलाने वाला अमेरिका तक भारत संग अपने रिश्ते को मजबूत करने पर लगा हुआ है। अमेरिका ने तो कई बार ये कहा है कि, पहले उसके और भारत के बीच रिश्ते मजबूत नहीं थे। लेकिन, अब वो इंडिया संग रिश्ते मजबूत करने के लिए काम करेगा। पीएम मोदी के साथ दुनिया का हर नेता जुड़ना चाहता है। कई मौकों पर अलग-अलग देशों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त उनके लिए गिफ्ट भेजते रहते हैं और इस बार भी उनके एक खास दोस्त खास तोहफा भेजा है।

दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि, भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश है। यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'आम-हिलसा कुटनीति' को जारी रखते हुए, शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक मीट्रिक टन 'आम्रपाली' आम भेजे। बांग्लादेश उच्चायोग की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक, हसीना ने राजनयिक माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को यह अनोखा उपहार भेजा है।

प्रधानमंत्री हसीना ने पिछले साल भी कोविंद, मोदी और पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के मुख्यमंत्रियों को उपहार के तौर पर आम भेजे थे। उच्चायोग के बयान में कहा गया है कि पिछली परंपरा को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री हसीना ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को उपहार के रूप में एक मीट्रिक टन 'आम्रपाली' आम भेजे हैं।