Hindi News

indianarrative

इंडिया में खूब बिकने वाली इस SUV कार का आ रहा है CNG वेरिएंट- लॉन्च होने से पहले लीक हुईं तस्वीरें

टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी नेक्सॉन CNG वेरिएंट

भारतीय आटो मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच कई वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग के चलते ग्राहक ज्यादा माइलेज देने वाली वाहनों की ओर ज्यादा भार रहे हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की ओर भी ज्यादा ध्यान दे रही हैं। दरअसल, तेल के दाम जब से बढ़े हैं तब से ग्राहक उन ज्यादातर सीएनजी वाहनों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में अब टटा मोटर्स अपनी सबसे लोकप्रीय SUV कार नेक्सॉन की सीएनजी वेरिएंट लाने जा रही हैं

Also Read: देश में जमकर बिक रही Maruti Suzuki की कारें, सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये कार फिर बनी बेस्ट सेलिंग

टाटा मोटर्स के Nexon CNG वेरिएंट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मॉडल के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन – 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ आने की संभावना है। 120bhp और 170Nm आउटपुट वाले रेगुलर गैसोलीन यूनिट की तुलना में, SUV का CNG वर्जन में 15bhp कम पावर मिलने की उम्मीद है। माइलेज को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन, उम्मीद है कि ज्यादा ही होगी। सीएनजी किट से बूट स्पेस की जगह में कुछ कमी होने की संभावना है। इसके अलावा टाटा नेक्सन सीएनजी वैरिएंट में कोई अन्य बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है।

नेक्सॉन सीएनजी के लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आई है और ना ही इसकी कीमत को लेकर। हालांकि, माना जा रहा है कि वर्तमान जो इसकी कीमत है उससे थोड़ी ऊपर होगी। वहीं एक रिपोर्ट की माने तो, टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में अपनी माइक्रो SUV कार टाटा पंच की भी CNG वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।