दुनिया में एलियंस को लेकर रोजाना चर्चा होती रहती है। कई बार इस परग्रही जीव को लेकर अजीबोगरीब दावे किए जाते हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी होती हैं। कई लोगों ने यूएफओ (UFO) और एलियन देखने का दावा किया है। क्या ब्रह्मांड में एलियन मौजूद हैं? वैज्ञानिक सालों इस सलाव का जवाब खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने में लगी है। हालांकि मंगल की तस्वीरों को देखकर लोग अलग दावा-दावा करते हैं। अब इस बीच एलियन पर रिसर्च करने वाले एक स्व-घोषित शोधकर्ता ने मंगल ग्रह की तस्वीरों में अजीबगरीब जीव देखने का दावा किया है। मंगल ग्रह की जमीन की रिसर्च के दौरान उन्होंने पत्थरों के बीच एक आकृति देखी है। उनका कहना है कि यह हाथी की तरह दिखने वाला जीव है।
इस शोधकर्ता का नाम स्कॉट वी वारिंग है और एलियन के जीवन पर अलग-अलग सिद्धांत दिया है। वारिंग इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर बताया है कि उन्होंने मंगल पर एक दिलचस्प चीज खोजी है। उनका कहना है कि हाथी जैसा यह एक जीव है जिसकी एक छोटी सूंड है जो बैठा है और बांई तरफ देख रहा है। उन्होंने आगे बताया है कि इसका बड़ा चेहरा, मोटे ओंठ, खुला मुंह, गोल नाक और दो आंखें हैं। उनका कहना है कि मंगल पर जीवन होने के संकेत हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। स्कॉट वी वारिंग पहले भी मंगल ग्रह पर कई चीजों को देखने का दावा कर चुके हैं।
मंगल पर दिखी ये करने वाली चीज
नासा के पर्सीवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर एक चौंकाने वाली तस्वीर ली है जिसमें पत्थर एक धातु चिपकी नजर आ रही है। इस फोटो को लेकर कोई नई थ्योरी गढ़े इससे पहले ही नासा ने इसकी सच्चाई बता दी है। नासा ने बताया है कि वह रोवर का कंबल है। इसको अंतरिक्ष की ठंड से बचाने के लिए लगाया जाता है।