भारत और आयरलैंड के बीच इस वक्त दो मैचों की टी-20सीरीज चल रही है और इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से विरोधी टीम को हरा दिया है। मैच बारिश के चलते लगभग ढाई घंटे बाद शुरू हुआ। जिसके बाद अंपायर्स ने ओवरों की कटौती करते हुए मुकाबला 12-12ओवर का कर दिया था। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आयरलैंड उतरी और 12ओवर में चीर विकेट की नुकसान पर 108रन बनाए। आयरलैंड की ओर से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी हैरी टेक्टर ने की उन्होंने, नाबाद 64रन बनाए। हालांकि, ये मैच दीपक हुड्डा के चलते टीम इंडिया जीत गई और सीरीज में 1-0से अजेय बढ़त बना ली।
जवाब में भारतीय टीम ने 9.2ओवर में तीन विकेट पर 111रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक हुड्डा 29गेंदों पर 47रन और दिनेश कार्तिक चार गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 1-0की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का अगला मैच मंगलवार को खेला जाएगा। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक, आवेश और चहल को एक-एक विकेट मिला। आखिरी के पांच ओवर में आयरलैंड ने 52रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया।
आयरलैंड द्वारा बनाए गए 109 रनों का पीछा करने के लिए उथरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 30 रन के स्कोर पर भारत को ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने 11 देगों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर क्रेग यंग को अपना विकेट दे बैठे। सूर्या बिना खाता खोले एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा ने साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। फिर दीपक हुड्डा ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हुड्डा अर्धशतक नहीं लगा पाए और 29 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की।