Hindi News

indianarrative

Bihar में खेत ने उगले करोड़ों के नोट, देखते ही देखते मची नोट चुनने की होड़ फिर…

खेत में मिले पुराने नोट

पटना से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है। दरअसल, यहां  सिगोड़ी थाने के पसौढ़ा गांव में जुताई के दौरान नोटबंदी वाले 500और 1000रुपए के लाखों नोट पाए गए हैं। जमीन में से नोट निकलने के जानकारी जब लोगों तक पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भागे भागे खेत में पहुंचे। यही नहीं मौके पर ही नोट चुनने की होड़ लग गई। ऐसे में जिसके हाथ में जो लगा वो लेकर चलता बना। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची, मगर तब तक सभी नोट लेकर लोग भाग चुके थे।

जुताई के समय मिले नोट

मिली जानकारी के मुताबिक पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी। इसी बीच एक प्लास्टिक का रुपयों से बोरा ट्रैक्टर में फंस गया जिसके वजह से बोरा फट गया। बोरा फटने की वजह से खेत में 500और 1000का पुराना नोट फैल गया था।  जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी।

ये भी पढ़े: Jaipur में बना पक्षियों का आशियाना, छह मंजिला रंग-बिरंगे अपार्टमेंट में अलग-अलग फ्लैटों में रह सकेंगे 2000से अधिक पक्षी

मची नोट चुनने की होड़

खेत से नोट निकलने की बात सुनकर गांवकी भीड़ खेत की तरफ दौड़ पड़ी। खेत में पहुंचे लोगों ने जब नजारा देखा तो हैरत में रह गए। पूरे खेत में नोट फैला हुआ था, जिसके बाद लोगों में नोट चुनने की होड़ मच गई। देखते ही देखते खेत से सभी नोट गायब हो गए और सिर्फ फटा हुआ प्लास्टिक का बोरा बच गया। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीण खेत से सभी नोट लूटकर ले जा चुके थे। पुलिस का कहना है की यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खेत मे इतनी मात्रा में पुराने नोट कहां से आए और वह किसने छुपाकर रैक थे।