Hindi News

indianarrative

Jaipur में बना पक्षियों का आशियाना, छह मंजिला रंग-बिरंगे अपार्टमेंट में अलग-अलग फ्लैटों में रह सकेंगे 2000 से अधिक पक्षी

Birds Apartment In Jaipur

चिलमिलाती धूप और गर्मी से बेहाल लोग थोड़ी राहत की तलाश में रहते हैं। ऐसे में लोग बस सिर्फ ठंडी जगह पर जाकर आराम फरमाना चाहते हैं। वैसे इस बात में कोई दोराये नहीं है कि इंसानो के लिए गर्मी से राहत पाने के लिए कई बेहतर ऑप्शन मिल जाते हैं, मगर क्या आपने कभी इस बात को सोचा है कि आखिरकार पशु-पक्षी गर्मी के दिनों में कैसे रहते हैं? ऐसे में राजस्थान के जयपुर में पक्षियों को गर्मी से राहत देने के लिए बड़ा ही नेक काम किया है। पिंजारा पोल गोशाला ने पक्षियों को रहने का ठिकाना बनाया है। इस 6मंजिला अपार्टमेंट्स में पक्षी आकर अपना घोंसला बना सकती है और सुकून के साथ यहां पर रह सकती है।

 चिड़ियों के लिए बनाई गई अपार्टमेंट्स

बढ़ती आबादी की वजह से बड़े-बड़े शहरों में अपार्टमेंट्स और ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स अब काफी ज्यादा बन रही है। लाखों लोग अपार्टमेंट्स में बसने लगे हैं और दो या तीन बीएचके फ्लैट्स में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पक्षियों के लिए भी बिल्डिंग बनाई जा रही है। आप यह सुनकर चौंक गए होंगे। जी हां, राजस्थान के जयपुर जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पक्षियों के लिए ऐसे अपार्टमेंट्स बनाए गए हैं, जिसमें वह आकर न सिर्फ रह सकती हैं, बल्कि अंदर मौजूद सुविधाओं का लाभ भी ले सकती हैं।

ये भी पढ़े: Madaya Pradesh का अनोखा दुल्हा, घोड़ा, हाथी और गाड़ी छोड़- Bulldozer लेकर पहुंचा अपनी दुल्हनिया लेने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा अद्भुद अपार्टमेंट राजस्थान के जयपुर जिले में बनाया गया है। चिड़ियों का यह अपार्टमेंट 6मंजिल का है। खास बात इसमें हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा गया है। इस अपार्टमेंट में लगभग 2000पक्षी एक साथ रह सकते हैं।  बता दें, इस अपार्टमेंट में चिड़िया आकर अपना घोंसला तैयार कर सकती हैं।  इसके साथ ही उनके लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है।  इस अपार्टमेंट को गुंबद के आकार का बनाया गया है, ताकि चिड़िया किसी भी तरफ से आकर इसमें बस सके। कई पक्षी पहले से ही आकर रहना शुरू कर दिया है।  6मंजिला इमारत 80फीट ऊंची है और इसका नाम 'पक्षी तीर्थ' रखा गया है।