Hindi News

indianarrative

मगरमच्छ के जबड़े में फंसा पति का पैर, जान बचाने के लिए नदी में कूदी पत्नी फिर …

राजस्थान के करोली में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसके बाद से लोगो के हैरानी से मुँह खुले के खुले रह गए हैं। जी हाँ आपको बता दें की राजस्थान में एक महिला अपने पति की जान बचाने के वास्ते मगरमच्छ से ही लड़ गई। महिला अपनी पति को मगरमच्छ के जबड़े से ज़िंदा वापिस खींच लाई है। इस महिला को बहादुरी की दाद देनी पड़ेगी। इस घटना के बाद से यह महिला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। विमल बाई ने वह कर दिखाया जिसे करने के लिए इंसान में बहुत हिम्मत चाहिए हैं। पत्नी ने 4 क्विंटल के मगरमच्छ से अपने पति के प्राण बचाकर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया है।26 वर्षीय मवेशी चराने वाले बन्ने सिंह चम्बल नदी के पास से अपनी बकरियों को पानी पिलाने ले जा रहा था।

News18 से बात करते हुए 26 वर्षीय पशुपालक बन्ने सिंह मीणा ने बताया कि यदि आज मैं जिंदा हूं और आपके साथ यहां मौजूद हूं, उसमें सबसे बड़ी भूमिका है मेरी पत्नी विमल बाई की है। उसकी बहादुरी ने आज मेरे प्राण बचा लिए हैं। उनका कहना है कि जब मगरमच्छ ने मेरा एक पैर अपने मुंह में जकड़ लिया तो मैंने मन ही मन अपने बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। मगरमच्छ जब मुझे पानी के अंदर ले जा रहा था। तो मैं जोर-जोर से मैं चीखने लगा। इसके बाद मेरे से थोड़ी सी दूरी पर खड़ी मेरी पत्नी ने पानी में आकर मेरा एक हाथ पकड़ लिया, और दूसरे हाथ से वह लाठी से मगरमच्छ की आंख पर मारने लग गई। करीब 5 मिनट चली इस जंग में मेरी पत्नी ने बिना डरे अपने प्राणों की रक्षा किए बगैर मेरी भी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें: Video: व्यक्ति ने लिया मगरमच्छ से पन्गा, जलदैत्य के सामने दिखाया टशन, फिर हुआ कुछ यह…

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो क्लिप में विमल बाई ने कहा, “मैंने केवल अपने पति के जीवन को बचाने के बारे में सोचा; मैंने अपने जीवन के बारे में नहीं सोचा। मुझे लगा कि मेरे पति की जान बच जाएगी।” आपको बता दें कि चम्बल नदी मगरमच्छों का अड्डा है। वहां से मुश्किल ही है कि कोई मगर के मुंह में जाएँ और ज़िंदा वापिस आ जाएं।