Rajasthan के Bheelvada ज़िला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक मांडल तालाब पर स्थापित अर्द्ध चंद्राकर धरातल से ढाई फीट ऊंचे पत्थर के बीचों बीच बने बिंदिया नुमा आठ इंच वर्गाकार छेद में दुबले पतले और कुपोषण के शिकार बच्चों को आरपार निकालने की मान्यता है। जो जानलेवा साबित हो सकता है।