भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 338 रन बना लिए हैं। यहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ ऋषभ पंता और जड़ेजा का रहा है। पंत के आक्रामक शतक ने तो रवींद्र जड़ेजा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाया। एक समय पर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 98 रन था जिसके बाद पंत और रवींद्र जडेजा ने 239 गेंद में 222 रन जोड़े। पंत ने 111 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाए जबकि जडेजा 163 गेंद में 83 रन बाया। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके। इस मैच में पंथ ने एक हाथ से गगनचुंबी छक्का लगाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि, ऋषभ पंत को पिछले कुछ समय से सफेद गेंद क्रिकेट में खराब फॉर्म के चलते ट्रोल भी होना पड़ा। लेकिन, इस टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने यादगार पारी खेल आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। उन्होंने टेस्ट करियर का पांचवा और विदेश में चौथा शतक जड़ा। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है। इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने नौ ओवर में 71 रन दे डाले। उनके आखिरी ओवर में पंत ने दो चौके और दो छक्के लगाए। इस ओवर में अपने स्टाइल में ही एक हाथ से छक्का भी जड़ा।
When #RP17 met Leach 😉
A mammoth 2⃣2⃣-run over that included a trademark one-handed SIX from Pantastic 💥#ENGvINDpic.twitter.com/HjEijExYxO
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 1, 2022
भारत जब 98 रन पर था तो उस दौरान पांच विकेट गिर चुके थे। जेम्स एंडरसन जहां सुबह हावी रहे तो मैथ्यू पोट्स विराट कोहली, हनुमा विहारी को आउट किया। भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पोट्स को तीन चौके जड़कर आक्रामक शुरूआत की लेकिन 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभालते हुए इंल्गैंड के गेंदबाजों के झक्के छुड़ा दिए।