Hindi News

indianarrative

खबरदार! बिना सोचे समझे किसी लिंक को यूं ही न करें Click, साइबर डकैत कर देंगे आपके बैंक एकाउंट पर डाल देंगे डाका

साइबर अपराध में लगातार बढ़ोतरी

आज देश में ऑनलाइन का जमाना आ गया है। अब हर कोई घर पर ही बैठकर सारे काम ऑनलाइन बैंकिक के माध्यम से करता हैं। चाहे वो बिजली, पानी, गैस का बिल भरना हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो। सारे काम ऑनलाइन माध्यम से जल्द ही कम समय में हो जाते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग आपके सभी वित्तीय लेनदेन को कम समय में आसानी से कर देती है। जिसके चलते लगातार भारत में ऑनलाइन बैंकिक के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराधियों भी इसका पूरा फायदा उठा रहे है। जिससे देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है। साइबर अपराधी जालसाज ईमेल, स्पैम कॉल और कई नये-नये तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। जिसको लेकर बैंक लगातार अपने ग्राहकों को चेतावनी भी दे रहा है।

बिना ओटीपी और सीवीवी नंबर के भी हो रहे फ्रॉड

आजकल तो कुछ ऐसी विदेशी वेबसाइट्स भी आ गई हैं, जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड की बेसिक जानकारी डालने पर ही बैंक की पूरी जानकारी दे देती है। इसके लिए ओटीपी और सीवीवी की भी जरूरत नहीं होती है। जिससे साइबर अपराधियों को काफी आसानी हो जाती है। जबकि बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद कुछ सालों में बैंक फ्रॉड में वृद्धि देखने को मिली है।

ऐसे करते है फ्रॉड

बैंक का कहना है कि कई साइबर अपराधी ग्राहकों के व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए कर रहे हैं। जिससे उसे धोखाधड़ी करने में मदद मिल जाती है। वहीं बैंक ग्राहकों को लगातार चेतावनी देता रहता है कि 'ऐसे मामलों से बचे, हमेशा सतर्क रहें और हमेशा जांच करने के बाद ही कुछ करें। यदि आपका WhatsApp और Facebook अकाउंट किसी के भी द्वारा हैक कर लिया जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत उससे जुड़े अधिकारियों या फिर पुलिस को दे। जिससे आप सही समय पर धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते है।

धोखाधड़ी से बचने की टिप्स

 अगर आपके पास किसी भी माध्यम से कोई URL आता है, तो उसे न खोले।

 कोई आपसे फोन करके आपके बैंक की जानकारी मांगता है, तो आप उसे वह जानकारी न दे।

किसी भी अप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच कर ले।

 अगर आप ऑनलाइन माध्यम से कोई लेन-देन कर रहे है तो लेन-देन के बाद आप एप्लिकेशन को लॉग आउट कर दे। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि वह उस विंडो को बंद कर दिया है कि नहीं।

 किसी भी असुरक्षित या अज्ञात वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने से बचें. इससे भी बैंकिंग धोखाधड़ी की जा सकती है।

अगर आपके साथ धोखाधड़ी हुई है तो आप तुरंत बैंक को रिपोर्ट करें, जिससे आगे बचा जा सके।