Hindi News

indianarrative

सस्ते सोने का न करें इंतजार, फटाफट कर लें खरीदारी- देखें 10 ग्राम Gold का दाम

सोना हुआ महंगा-चांदी हुई सस्ती

Gold Price Today 11th July 2022: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। इससे पहले कोरोना माहामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा था। अभी दुनिया की अर्थव्यवस्था ट्रैक पर नहीं आई थी कि इस नए जंग ने कई संकट खड़ा कर दिया है। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। लगभग सभी चीजों के दामों में तेजी से वृद्धि हो रहे हैं। सोना-चांदी भी इससे अछूता नहीं हैं। सोने के दाम लगातार ऊपर भाग रहे हैं। इसमें उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच आज सोने की कीमतों में मामलू तेजी देखने को मिल रही है।

आज 24 कैरेट प्योर गोल्ड का दाम करीब 57690 रुपये से आधिक है। 23 कैरेट 10 ग्राम के सोने का दाम 57460 रुपये से अधिक पहुंच गया है। इसके साथ ही आपको 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 52849, जबकि 18 कैरेट के लिए 43272 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के अनुसार सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना महज 47 रुपये महंगा होकर 50924 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 160 रुपये गिरकर 56466 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52451 रुपये हो जा रहा है, ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने पर इसका भाव 57696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाता है। ऐसे ही GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58159 रुपये प्रति किलो हो गई है। ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा के बाद इसका दाम 64000 रुपये हो जाता है।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38193 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39338 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43272 रुपये का पड़ेगा। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50720 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। तीन फीसदी जीएसटी और 10 फीसदी ज्वैलर मुनाफा जोड़ने के बाद 10 ग्राम गोल्ड का दाम 57465 रुपये पहुंच जात है। इसी तरह 22 कैरेट सोने पर जीएसटी और मेकिंग जोड़ने के बाद 52848 रुपये हो जाता है।