रूस और यूक्रेन जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इसका साथ ही तेल पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। इस जंग के शुरु होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी उछाल आना शुरू हुआ और लगभग पूरी दुनिया में इनके दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन, कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने जनता के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर बड़ी राहत दी। इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दामों में सात रुपये की कमी आई है। अब एक बार फिर से पेट्रेल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है।
हालांकि, आज इसके रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये 22मई के बाद से यह स्थिर है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 106.35रुपए, कोलकाता में 106.03रुपए और चेन्नई में 102.63रुपए है। दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 89.62रुपए, मुंबई में 94.28रुपए, कोलकाता में 92.76रुपए और चेन्नई में 94.24रुपए। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल (Diesel) सबसे ज्यादा महंगा है।
बदा दें कि, आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में 22मई को बदलाव हुआ था, जब वित्त मंत्री ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती किया था। 21मई को पेट्रोल पर प्रति लीटर 8रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 6रुपये की एक्साइज ड्यूटी कटौती का ऐलान हुआ था।
सस्ता हो सकता है तेल
बता दें कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और कटौती मिलती दिख सकती है। क्योंकि, सऊदी अरब ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति दे दी है। तेल का उत्पादन बढ़ने से उसकी सप्लाई में भी इजाफा होगा, जिससे कीमतों को घटाने में मदद मिलेगी। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने शनिवार को ऐलान किया कि देश तेल उत्पदन की क्षमता को बढ़ाकर 13मिलियन बैरल प्रति दिन करेगा। इसके साथ व्हाइट हाउस ने भी कहा है कि सऊदी अरब जुलाई को अगस्त में तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
ऐसे चेक करें अपने शहरों का रेट
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट क्या है इसका पता लगाने के लिए आप को कहीं जाने की जरूरत नही है। आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने फोन पर SMS के जरिए चेक करना है। अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता है तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।