मैनचेस्टर में रविवार को खेले गए वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसके ही घर में हरा दिया है। सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत बासिल करते हुए सीरीज 2-1से अपने नाम कर लिया। पहले वनडे सीरीज से भारत बढ़त जरूर बनाई थी लेकिन, दूसरे सीरीज में जीत इंग्लैंड के खाते में चली गई जिसके बाद मैच 1-1से बराबर हो गया। अंतिम मैच पर सबकी निगाह थी लेकिन, जिस तरह से तीसरे सीरीज में एक के बाद एक धुरंधर आउट होते गए लगा नहीं था कि टीम इंडिया ये मैच जीत पाएगी। लेकिन, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के शतकीय साझेदारी ने टीम को जीत की ओर मोड़ दिया।
इंग्लैंड ने भारत के सामने 260रनों की चुनौती रखी थी जिसे भारत ने 42.1ओवरों में हासिल कर लिया। 260रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने चार विकेट 72रनों पर ही खो दिए थे। रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे। ऐसे में देख कर लग रहा था कि, मैच इंडिया के हाथ से निकल गया है। लेकिन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने अंग्रेस से लगान वसूलते हुए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की ओर मोड़ दिया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133रनों की साझेदारी की।
हार्दिक पांड्या 71 रनों की अहम पारी खेली, उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने पारी संभाल ली और वो अंत तक खड़े रहे जिसके चलते इंग्लैंड के वापसी का सपना टूट गया और पंत ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और 125 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। बॉलिंग की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, बटलर, लियम लिविंगस्टन के विकेट लिए। उन्होंने सात ओवरों में तीन ओवर मेडन फेंके और 24 रन देकर चार विकेट लिए। पंड्या के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी तीन विकेट निकाले।