Hindi News

indianarrative

राष्ट्रपति Xi Jinping ने कहा अगर चीन में Muslims को रहना है तो फिर चलना होगा हमारे अनुसार, वरना कर देंगे उइगरों वाला…

चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping ने कहा चीन में इस्लाम को हमारे अनुसार रहना होगा

मुसलमानों को लेकर चीन की क्या सोच है ये पूरी दुनिया जानती है। लेकिन, इसके बाद भी पाकिस्तान उसके तलवे चाटते रहता है। चीन के यहां पर मुसलमानों की जिंदकी नर्क से भी बदतर है खासकर उइगर मुस्लिमों की। जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा होता है, लेकिन चीन के अत्याचार कम नहीं होते हैं। चीन इन उगर मुस्लिमों को सर्विलांस में रखा हुआ है, इनसे वो 12-12 घंटे काम लेता है। इन्हें वो कैद कर रखता है। इसके साथ ही इनके गुर्दे, आंख के अलावा शरीर के अन्य भागों को ब्लैक मार्केट में बेचकर अरबो-खबरों रुपये कमाता है। अब चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बताया है कि, चीन में रहने वाले मुसलमानों को कैसे रहना चाहिए। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने प्रशासन को बकायदा आदेश दिया है कि, वे इस्लाम को चीन की परंपराओं और समाज के मुताबिक ढालने की कोशिश करें।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अधिकारियों से इस सिद्धांत को कायम करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा है कि चीन में इस्लाम का स्वरूप चीनी समाज के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में धर्मों को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा समाजवादी समाज स्थापित करने की कोशिशों के मुताबिक होना चाहिए। शी ने अस्थिर शिनजियांग क्षेत्र का दौरा किया, जहां पिछले कई वर्षों से चीनी सुरक्षा बल उइगर मुस्लिमों के विरोध को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। 12 जुलाई से शुरू हुए क्षेत्र के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान शी ने अधिकारियों से मुलाकात की। आधिकारिक मीडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने चीनी राष्ट्र के लिए मजबूत सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने समेत विभिन्न जातीय समूहों के बीच आदान-प्रदान, संवाद और एकीकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

चीनी राष्ट्रपति ने का है कि, चीन में इस्लाम का स्वरूप चीनी समाज के अनुरूप होना चाहिए और धर्मों को समाजवादी समाज के अनुकूल बनाना चाहिए। शी ने कहा कि उपासकों की सामान्य धार्मिक जरूरतों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी और सरकार के साथ एकजुट होना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रपति इस्लाम के 'सिनीसाइजेशन' की वकालत कर रहे हैं, जिसका अर्थ है कि इसे सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों के अनुरूप होना चाहिए।