Hindi News

indianarrative

Sonia Gandhi देंगी ED को जवाब, बौखलाई Congress देशभर में कर रही प्रदर्शन की तैयारी

सोनिया गांधी से आज ED करेगी पूछताछ

National Herald Case: कांग्रेस इस वक्त पूरे जी-जान से सत्ता में वापसी के लिए लगी हुई है। लेकिन, अधिकतर राज्यों में करारी हार के बाद मुंह के बल गिर पड़ी और पार्टी का इस वक्त हाल बुरा है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी अपनी पूरी ताकत लगा कर पार्टी को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, फिलहाल बीजेपी को हिला पाना किसी के बस में नहीं है। गांधी परिवार पर कानून के शिकंजे में घिरती नजर आ रही है। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी।

जांच एजेंसी ईडी (ED) की ओर से की जाने वाली इस पूछताछ से कांग्रेस पार्टी बौखला गई है और देशभर में प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार रात पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर अहम बैठक करके गुरुवार के लिए रणनीति पर चर्चा की। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कई कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं। कांग्रेस अपनी सच्चाई से भाग रही है। अब उसे डर लग रहा है कि, इस घोटाले के चलते कहीं पार्टी पूरी तरह खत्म न हो जाए।

ईडी ने सोनिया गांधी को 23जून के लिए दूसरा समन जारी किया था, लेकिन वह उस तारीख पर पेश नहीं हो सकी थीं। क्योंकि वह कोविड​ 19और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों के परामर्श पर घर पर थीं। ऐसे में आज उनसे ईडी एक के बाद एक सवाल पूछेगी। 8जून को भी कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने पेशी के लिए नोटिस जारी था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें 23जून के लिए दोबारा समन जारी किया गया था। ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी नेशनल हेराल्ड केस में पांच दिनों तक कई सेशन में 50घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

यह जांच कांग्रेस की ओर से प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है। बता दें कि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी की ओर से धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई थी।