भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज के और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5टी 20मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। लेकिन, इससे पहले ही टीम इंडिया को एक साथ दो बड़ा झटका लगा है। टीम से दो बड़े खिलाड़ी पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ये टीम वैसे ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमार के बिना खेल रही है लेकिन, अब दो और खिलाड़ियों के न होने से टीम पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा।
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बिना ही खेलेगी। ये दोनों पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मैच से पहले जडेजा चोटिल हो गए थे। उनके दाएं घुटने में चोट लगी है। जिस वजह से वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं केएल राहुल को कोरोना हो गया है और वो टी20सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हालांकि केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है, मगर वह टी20सीरीज का अहम हिस्सा थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेले जाने के बाद 5टी20मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29जुलाई से होगी। राहुल इस सप्ताह वेस्टइंडीज रवाना होने वाले थे, मगर अब उनके टी20सीरीज से ही बाहर होने की खबर आ रही है।
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने से ठीक पहले राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो सर्जरी के लिए जर्मनी भी गए थे। राहुल ने बीते दिनों एनसीए में नेट्स में बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया था, लेकिन अब उनके चोटिल होने से भारतीट टीम की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ गई है।