Hindi News

indianarrative

Wi v Ind 2nd ODI: श्रेयस -संजू की शानदार बल्लेबाजी, पटेल के तूफानी 50, सीरीज में 2-0 से आगे, कैरेबियंस के क्लीन स्वैप की तैयारी

वनडे सीरीज पर भारत ने जमाया कब्जा

IND vs WI 2nd ODI: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला वनडे तीन रन से जीत लिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दूसरा मैच भी अपने नाम करते हुए 2-0की अजेय बढ़त बना ली है।  इस तरह से सीरीज पर भी उसका कब्जा हो गया है। भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे में 2गेंद शेष रहते 2विकेट से हराया। ये क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में मेजबान वेस्ट इंडीज को मिली लगातार 8वीं हार है।

इससे पहले टीम इंडिया ने पिछला वनडे 3रन के मामूली अंतर से जीता था। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ का दम भी दिखा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने भारत के लिए 312रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने ये लक्ष्य 2गेंद पहले ही 8विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह वेस्ट इंडीज ने ना सिर्फ ये सीरीज गंवाई बल्कि 2019वर्ल्ड कप के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके मैच हारने का जो ट्रैक रिकॉर्ड है वो और खराब हुआ।

टीम इंडिया ने 312 रनों का पीछा करते हुए 100 रन सिर्फ अंतिम के 10 ओवरों में बनाए। ऐसे में साल 2001 से अब तक आखिर के 10 ओवरों में रन चेज में बना ये चौथा सर्वाधिक स्कोर है। इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने टीम के लिए फाउंडेशन बनाने का काम किया। लेकिन सबसे जोरदार धमाका किया फॉर्म में वापसी करने वाले अक्षर पटेल ने। उन्होंने 35 गेंदों पर धमाकेदार इनिंग खेली। पटेल ने 5 छक्के और 3 चौकों के साथ 64 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।