कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28जुलाई से होने जा रही है। लेकिन, इससे दो दिन पहल ही भारत को बड़ा झटका लग गया है। ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा है कि, मुझे आज सुबह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा सूचित किया गया कि नीरज 100प्रतिशत फिट नहीं हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी है और स्कैन के बाद उन्हें एक महीने के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। नतीजतन, वह राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे।
नीरज चोपड़ा को ये चोट हाल ही में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल में लगी। जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल में नीरज अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। अब उसी चोट की वजह से नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद कहा था कि, चौथे थ्रो के बाद मुझे जांघ में असहज महसूस हो रहा था। चौथे थ्रो के बाद मैं उतना जोर नहीं लगा पा रहा था, जितना मैं चाहता था। नीरज चोपड़ा की गैरमौजूदगी में अब देश की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।