वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल का सभी 12राशियों पर प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की चाल से कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। ग्रहों की चाल से ही राशिफल का आकंलन किया जाता है। ऐसे में आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं।
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार के किसी सदस्य के मांगलिक आदि कार्यों के कारण व्यस्त रहेंगे। मामा पक्ष से आपको धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे है। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई उच्च पद प्राप्त हो सकता है। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन आपकी परेशानी का कारण बनेगा,इसलिए आपको किसी से भी बातचीत सोच विचारकर करनी होगी,जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं,उनको अपने कार्य द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
वृष राशि: आज का दिन आपकी सुख व समृद्धि में वृद्धि लेकर आएगा। आपके परिवार का माहौल सुखमय रहेगा। आप किसी नई योजना में धन लगाने में सोच विचार करेंगे और आपको उसका लाभ भी मिल सकता है। माताजी की सेहत में यदि कोई गिरावट चल रही थी,तो उनके कष्ट बढ़ सकते हैं,इसके लिए आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। कोई मन की इच्छा पूरी होने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आपको नौकर चाकरों का भी भरपूर सुख मिलता दिख रहा है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहना होगा,नहीं तो वह उनके कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे।
मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने आलस्य को त्यागकर सक्रिय रहेंगे और अपने रुके हुए कार्य को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे,लेकिन आपका सुंदर वस्त्रों व अन्य किसी चीज पर मन आ सकता है,जिसकी खरीदारी भी आप करेंगे,लेकिन आपको अपने खान-पान की आदत में सुधार लाना होगा। आपको सिर दर्द,बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों के व्यवहार से परेशान रहेंगे। संतान को कोई अच्छी नौकरी मिलने से उनके करियर के प्रति चिंता समाप्त होगी।
कर्क राशि: आज का दिन विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सफलता दिला सकता है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको कोई विदेश में रह रहे परिजन से खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। माता-पिता से आप अपने मन की कुछ समस्याओं को साझा करेंगे,जिनसे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा। आपको किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
सिंह राशि: आज आपके घर कोई मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है,जिसमें आप व्यस्त रहेंगे और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आमदनी के नए नए स्त्रोत मिलेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे,लेकिन व्यस्तता के कारण आप अपनी कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान नहीं देंगे। पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट सकता है,जो आपकी परेशानी का कारण बनेगा।
कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी भी परिस्थिति में विरोध करने से बचना होगा,नहीं तो आप किसी बनते हुए काम को बिगाड़ कर रख देंगे। यदि आपके आस पड़ोस में कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो,तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों को अपने मित्रों के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
तुला राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आपके खर्चे अचानक से बढ़ जाएंगे जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे और वह अच्छा बुरा भी नहीं सोचेंगे। माता से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। यदि ऐसा हो,तो आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। जो लोग आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित थे,तो उनकी चिंता आज समाप्त होगी,क्योंकि उन्हें उनका उधार दिया हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है।
वृश्चिक राशि: विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी रुके हुए कार्य के प्रति वरिष्ठ सदस्यों से डांट भी खानी पड़ सकती है। यदि आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आप माता-पिता के आशीर्वाद से लेकर यदि किसी कार्य को करेंगे,तो उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे,जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं,उन्हें कोई भी आर्डर सोच विचारकर लेना होगा,नहीं तो वह उनके लिए कोई परेशानी बन सकता है।
धनु राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रहेगा। भाइयों से आपका कोई वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको कुछ महान पुरुषों के दर्शन का लाभ मिलेगा व आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा,क्योंकि आपको कोई सिरदर्द,बुखार,पेट दर्द आदि जेसी समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं को लागू करना पड़े,तो उसमें आपको अपने ऊपर निर्भर नहीं रहना है व अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही कोई फैसला लेना बेहतर रहेगा।
मकर राशि: आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों की मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थी गुरुओं के प्रति निष्ठा भाव व भक्ति में डुबे नजर आएंगे। आपकी कोई लंबे समय से चली आ रही लेन देन की समस्या समाप्त होगी,जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा और पहले से अधिक धन कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में चल रही कलह समाप्त होगी।
कुंभ राशि: आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है,क्योंकि उसके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा,जिसे पूरी करने के लिए आप पूरी मेहनत करेंगे और उसमें सफल भी अवश्य होंगे। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी मंदिर,गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थान पर पूजा पाठ के लिए जा सकते हैं। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो,तो आपको चुप रहना बेहतर रहेगा।
मीन राशि: आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप गरीबों की सेवा व जरूरतमंदों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे। आपके घर किसी मित्र व रिश्तेदार का आगमन हो सकता है,जिससे परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। संपत्ति से संबंधित आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी,लेकिन आपको किसी व्यक्ति के कहने में आकर अपने धन का निवेश सोच विचारकर करना होगा,नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है।