Hindi News

indianarrative

Team India ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, भारतीय शेरनियों के सामने पाकिस्तान महिला क्रिकेट की टीम भीगी बिल्ली!

CWG 2022 Cricket India Tigress Beats Pakis by 8 Wickets

जंग का मैदान हो या फिर क्रिकेट का मैदान टीम इंडिया अग्निवीरों की तरह पाकिस्तान पर टूट पड़ते हैं और उन्हें पैरों तले रौंद डालते हैं। अभी तक का यही इतिहास है। इस इतिहास को दोहराया गया बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में खेले जा रहे क्रिकेट मैच में। इस मैच में इंडिया की शेरनियों की सामने पाकिस्तानी टीम भीगी बिल्ली जैसी नजर आईं।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे अपने दूसरे क्रिकेट मैच में भारत की स्मृति मंधाना की नाबाद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और पाकिस्तानी टीम को को 8विकेट से रौंद डाला। मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18ओवर में 99रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत की महिला टीम ने महज 11.4ओवर में सिर्फ 2विकेट गंवाकर 102रन बना लिए। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम की यह पहली जीत है। इससे पहले मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ रनों 62की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 42गेंदों का सामना करते हुए 8चौके और 3छक्के भी लगाए। मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने 9गेंद में 16रन बनाया। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली के अलावा सब्भिनेनी मेघना 16गेंद में 14रन बनाकर आउट हुईं।

वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में तौब हसन ने एकमात्र विकेट हासिल किया। इसके अलावा पाकिस्तान की कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाईं।

पहले बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मनीबा अली ने सबसे अधिक 30गेंद में 32रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का भी लगाया। मुनीबा के अलावा पाकिस्तान के लिए आलिया रियाज ने 18रनों की पारी खेली खेली जबकि कप्तान मिस्बाग मररूफ ने 17रनों का योगदान दिया। वहीं ओमानिया सोहेल और आयासा नसीम ने 10-10रनों की पारी खेली। इनेके अलावा पाकिस्तान की और कोई बैटर दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका।

बर्मिंघम में पाकिस्तान पर धुंआधार जीत से इंडियन वुमेन टीम का हौंसला सातवें आसमान पर है। क्रिकेट के पंडितों का कहना है कि भारत की महिला टीम इस बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन हो सकती है। भले ही पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा हो इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन बेहतरीन था। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया पहले 5 विकेट ध्वस्त किए वो एक आश्चर्यजनक था।