वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20गंवाने वाली टीम इंडिया एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आई है। भारत ने मंगलवार को तीसरे टी20में वेस्टइंडीज को 7विकेट से पटखनी दी। सेंट कीट्स के वॉर्नर पार्क मैदान पर खेले गए मैच में भारत को 165रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3विकेट के नुकसान पर 6गेंद शेष रहते जीत लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी (76) की बदौलत कैरेबियाई टीम को तारे दिखा दिए। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1से बढ़त बना ली है।
विंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा टी20मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दमदार शुरुआत की। रोहित शर्मा 5गेंदों में महज 11रन बनाकर ढेर हो गए , जिसके बाद सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 27गेंदों में 2चौकों के जरिए 24रन बनाने के बाद 12वें ओवर में अकील हुसैन का शिकार बन गए।
भारत को दूसरा झटका सूर्यकुमार के तौर पर लगा, जिन्हें 15वें ओवर में डोमनिक ड्रेक्स ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच लपकवाया। उन्होंने 44गेंदों में 8चौकों और 4छक्कों के दम पर 76रन बनाए। हार्दिक पांड्या (6गेंदों में 4) को जेसन होल्डर ने 18वें ओवर में आउट किया। वहीं, ऋषभ पंत ने 26गेंदों में नाबाद 33रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3चौके और 1छक्का लगाया। पंत ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। दीपक हुड्डा 7गेंदों में 10रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक छक्का ठोका।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 164रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कायल मायर्स ने सर्वाधिक 73रनों की पारी खेली। कप्तान निकोलस पूरन और पॉवर हिटर रोवमैन पॉवेल ने 23-23रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने अंत में 12गेंदों पर 20रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम का स्कोर 160के पार पहुंचाया।