Hindi News

indianarrative

सोना खरीदना है तो अभी खरीद लो, गोल्ड रेट में चल रही भारी गिरावट, कीमतों उठापठक का उठा लो फायदा

सस्ता हुआ सोना

कोरोना काल में सोना काफी सस्ता हो गया था। सोने के दाम में करीब दस हजार रुपये से भी ज्यादा की कमी आई थी। लेकिन, जैसे-जैसे हालात ठीक होते गए वैसे-वैसे सोने के भाव ऊपर चढ़ते गए। एक समय था जब सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया था। लेकिन, अब ये सोना फिर से 50 हजार रुपये से ऊपर भाग गया है। हालांकि, इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को सोने में मामलू गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- अच्छी खबर! आम जनता को फिर मिलने वाली है बड़ी राहत, 10 रुपये लीटर घटने वाला है तेल-घी का दाम

दिल्ली सर्राफा बाजारा में सोना की कीमतों में 9 रुपये की मामलू गिरावट के बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 52,592 रुपये हो गई है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 487 रुपये के नुकसान के साथ 58,477 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें- सस्ते Petrol-Diesel के लिए रहे तैयार, इस वजह से जल्द आ सकती है भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 20.13 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। वहीं, फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें शुक्रवार को 21 रुपये गिरकर 52,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 21 रुपये या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 52,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे। यह 16,080 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है। देश की आर्थिक राजधानी यानी मंबुई में सोने की कीम 51,811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी 57,362 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।