मदरसों में क्या हो रहा है ये बताने की जरूरत नहीं है। आए दिन मदरसों को लेकर मामले सामने आते हैं कि बच्चों को पढ़ाई के नाम पर देश के प्रति और हिंदुओं के प्रति भड़काया जा रहा है। कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें मदरसे में बच्चों को शिक्षा की जगह कट्टरता भरा जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों के साथ कई शोषण के भी वीडियो आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले एक बच्चे के पैरों में मोटी जंजीर बंधी हुई एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद खुब हो हल्ला हुआ। इन कट्टरपंथी मुसलमानों के चलते देश में अस्थिरता फैलती है। यही कट्टरपंथी मुसलमानों लोगों को गलत बात बता कर गुमराह करते हैं। ऐसे में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि, ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए।
मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कुछ बुरे तत्वों की वजह से पूरी मुस्लिम कौम पर आरोप लगाने की भी तीखी आलोचना की है। गुवाहाटी में बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि, अगर मदरसों में बुरे तत्व मिलते हैं तो हमें उनसे कोई सहानुभूति नहीं है। सरकार को जहां भी ऐसे तत्व मिलें उन्हें गोली मार देनी चाहिए। यदि मदरसों में 1-2 खराब शिक्षक पाए जाते हैं, तो सरकार को उन्हें हिरासत में लेना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद उन्हें उठा लेना चाहिए, उसके बाद चाहे वे जो चाहें करें। लेकिन अगर उनके कारण पूरे मुस्लिम समुदाय को जिहादी कहा जाता है… तो ये ठीक नहीं। यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है। सरकार को उन्हें रोकना है, उन्हें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए और अपनी खुफिया जानकारी को मजबूत करना चाहिए।
#WATCH | Guwahati:AIUDF chief says, "…India's money is with FM. How will she know how much a person spends to buy? No inflation for any Min. BJP MPs should ask their wives how're they running the kitchen. Govt should take note otherwise inflation will eat up their Govt in 2024" pic.twitter.com/B1Tk4IChwZ
— ANI (@ANI) August 6, 2022
हालांकि, उन्होंने महंगाई को भी लेकर हमला किया है। उनका कहना है कि, भाजपा सांसदों को अपनी पत्नियों से पूछना चाहिए कि वे रसोई कैसे चला रही हैं। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए ध्यान दें, नहीं तो महंगाई 2024 में उनकी सरकार को खा जाएगी। महंगाई की बात आई है तो बता दें कि, भारत में काफी हद तक इसपर काबू पाया गया है। जब पश्चिमी देशों में खाने के तेल से लेकर, पेट्रोल-डीजल और गैस तक के दाम तेजी से भार रहे हैं। यहां तक कि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो पेट्रोल 230 रुपये प्रति लीटर के भी पार चला गया है। यहां पर खाने के तेल का दाम 600 के पार है। ऐसे में भारत में सरकार लगातार लोगों के हित में काम कर रही है। पेट्रोल के दामों में कटौती कर चुकी है। खाने के तेल के दामों में हाल ही में 30 रुपये की कटौती की थी। अब फिर से 10 रुपये सस्ता हो सकता है। ऐसे में यहां पर महंगाई को लेकर डोल नंगाड़े पिटने वालों को पहले यह सोच लेना चाहिए कि भारत जिन देशों से खाद्य सामानों का आयात करता है उनका क्या हाल है।