भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5मैचों की T20सीरीज को बेहद शानदार तरह से अपने नाम कर लिया है। भारत ने ये सीरीज 4-1से जीती और जीत के बाद जश्न भी बेहद तगड़ा मनाया है। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनका लेटेस्ट वीडियो इस बात का सबूत है। दरअसल, वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद टीम इंडिया गोल-गोल घूमती दिखी, उसने चार पहियों वाली एक गाड़ी की सवारी की, जिसके बाद इन तस्वीरों को सुर्खियों में छाते और वायरल होते टाइम नहीं लगा।
5वें T20इंटरनेशनल में बेशक रोहित शर्मा समेत ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हों, लेकिन जब वेस्ट इंडीज पर 4-1से सीरीज जीतने के बाद विक्ट्री लैप की शुरुआत हुई, तो कमान बतौर सीनियर इन सभी खिलाड़ियों ने ही संभाली। ऐसे में जश्न इतना बेजोड़ मनना बनता भी था क्योंकि वेस्ट इंडीज पर जीत हर लिहाज से बड़ी थी। ये क्रिकेट में भारत के बेंच स्ट्रेंथ की जीत थी।
टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जीत का जश्न
वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने स्टेडियम में उपयोग की जाने वाली बैटरी वाली गाड़ी की सवारी की। ये गाड़ी अमूमन गोल्फ कोर्स में दिखती है। भारत की तरफ से लगभग सभी खिलाड़ी एक ही गाड़ी पर सवार दिखे। खास बात, ड्राइविंग सीट पर खुद रोहित शर्मा बैठे दिखे, तो उनके बगल में ऋषभ पंत। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी या तो गाड़ी के पिछले हिस्से में जाकर खड़े हो गए या फिर गाड़ी की साइड में खड़े दिखे।
One for the fans in Florida 👏
The Indian team take a victory lap after completing a 4-1 T20I series win #WIvIND
(📹: @PeterDellaPenna) pic.twitter.com/RL94usQf84
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 8, 2022
सस्ते में सिमटी मेजबान टीम
भारत के 191 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने 24-24 रनों का योगदान दिया। वहीं, बाकी के बल्लेबाज भी खास कमाल नहीं कर सके। नतीजतन, मेजबान टीम को 59 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए गेंदबजों का भी खूब जलवा देखने को मिला।