Hindi News

indianarrative

युद्ध बाद में पहले कोरोना से जंग लड़ ले Xi Jinping, हैनान प्रांत में लॉकडाउन के फैसले ने फंसा दिया 80 हजार लोगों को- देखें कैसे

युद्ध बाद में पहले कोरोना से जंग लड़ ले Xi Jinping

चीन इस वक्त दुनिया के कई देशों से दुश्मनी मोल ले रहा है। एक दो देश नहीं बल्कि दर्जनों देशों की जमिनों को चीन हड़पने की कोशिश में है। ताइवान को तो पूरी तरह हथियाने के लिए युद्धभ्यास तक शुरू कर दिया है। चीन से जितने भी देश सीमा साझा करते हैं उन सभी के साथ ड्रैगन का विवाद है। बाहर से अपने आप को मजबूत दिखाने वाले इस चीन की अंदर से स्थिती इतनी बिगड़ी हुई है कि पहले उसे इसपर ध्यान देने की जरूरत है। चीन के लोगों के पैसों को सरकार हड़प गई लोगों की आवाज दबाने के लिए बैंकों के बाहर टैंक तैनात कर दिए। अब तो चीन में कोरोना भी तेजी से पैर पसारने लगा है। चीन को युद्ध छोड़कर पहले अपने यहां की स्थितियों पर ध्यान देना चाहिए। अब यहां के हैनान प्रांत में कोरोना के मामले में तेजी आने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके चलते 80,000पर्यटक फंस गए हैं।

चीन दक्षिणी प्रांत हैनान में कोविड-19के 259नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसके कारण करीब 80,000पर्यटक फंस गए हैं। प्राधिकारियों ने हैनान के तटीय शहर सानया को शनिवार को कोविड-19का हॉटस्पॉट घोषित किया था, जिसका मतलब है कि वहां संक्रमण के मामले ज्यादा हैं। उन्होंने शहर में लॉकडाउन लगा दिया, जिससे चीनी नागरिक और पर्यटक अपने-अपने होटलों में कैद हो गए हैं।

प्राधिकारियों के मुताबिक, सानया से जाने के इच्छुक पर्यटकों को सात दिनों तक पांच पीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट दिखानी होगी। चीन में सोमवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 324 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 483 ऐसे मरीज मिले, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे। चीन बड़े पैमाने पर आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव के बावजदू कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगा रहा है।