Hindi News

indianarrative

India के स्वतंत्रता दिवस पर पड़ोसी मुल्क से मिली खास बधाई, ‘जन गण मन…’ की धुन पर झूम उठा पूरा Pakistan- देखें वीडियो

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की वादियों में गूंजी 'जन गण मन...' की धुन

कल यानी 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर दुनिया भर से बधाई मिली। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी सुरीली बधाई मिली है जो इस वक्त इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रही है। साथ ही दोनों मुल्कों के लोगों का दिल जीत रही है। एक सुरीली धुन पाकिस्तान की वादियों में गुंज रही है और ये बता रही है कि बंटवारा भले ही हो गया लेकिन, दोनों एक ही हैं। पाकिस्तान के रबाब वादक सियाल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत के राष्ट्रगान की मधुर धुन बजाते नजर आ रहे हैं।

बताते चलें कि, रबाब एक वाद्ययंत्र होता है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर में बेहद लोकप्रिय है। वीडियो में सियाल 'जन गण मन..' बजा रहे हैं और उनके पीछे खूबसूरत पहाड़ियां और हरियाली नजर आ रही है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'सरहद पार मेरे दर्शकों के लिए एक तोहफा।' उन्होंने लिखा, 'भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। मैंने शांति, सहिष्णुता और हमारे बीच अच्छे संबंधों के लिए दोस्ती और सद्भावना के प्रतीक के रूप में भारत का राष्ट्रगान बजाने की कोशिश की। #IndependenceDay2022.' वीडियो सोशल मीडिया पर इतना तेजी से शेयर किया जा रहा है कि इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

सियाल की भारत के लोग तो तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही पाकिस्तान के लोग भी जमकर उनकी वाहवाई कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा है कि, भारत में अपने पड़ोसियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भेजने का एक सुदर तरीका। सोमवार को दुनिया के कई देशों ने भारत को बधाई भेजी और 75 साल की यात्रा में हासिल की गईं उपलब्धियों को 'अद्भुत' बताया।