एशिया कप 2022में भारतीय टीम अपने खेल की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करती दिखाई देगी। जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज के अपने छोटे से असाइनमेंट के बाद भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई रवाना होगी। दिलचस्प बात चार साल के गैप के बाद एशियाई वर्चस्व की लड़ाई होने वाली है। 27अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 28अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अपने कट्टर विरोधी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी।
इस महामुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बयान दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गेम को सिर्फ मैच के नजरिए से देखा जाना चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा कि अपने खेल के दिनों में भी वह उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को एक स्पेशल मैच के रूप में नहीं देखते थे और उनका लक्ष्य हमेशा टूर्नामेंट जीतना रहता था।
गांगुली को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
एशिया कप को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा,मैं इसे एशिया कप के रूप में देख रहा हूं। मुझे 'भारत बनाम पाकिस्तान के रूप में कोई टूर्नामेंट नहीं दिखता है। जब मैं अपने खेल के दिनों में टीम इंडिया के लिए खेला करता था, तो इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले को सिर्फ एक मैच समझता था। मैं हमेशा टूर्नामेंट जीतने की ओर देखता था। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को भारतीय टीम पर काफी भरोसा है और उनका मानना है कि भारत एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, 'भारत एक अच्छी टीम है और उन्होंने हाल के दिनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि वे एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
बताते चले, भारत एशिया कप सात बार जीत चुका है। अब तक खेले गए 14संस्करणों में से भारत ने 13सीजनों में हिस्सा लिया है और सात बार चैंपियन बनी है। वहीं, 14बार भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में पाकिस्तान से टक्कर हुई, जिसमें आठ मैच जीते हैं और 5हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। वहीं, 2010के बाद से एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच छह मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने पांच मैच जीते हैं।