वो कहते है न जब इंसान में कुछ करने की चाहत और जज्बा हो तो हर बड़ी मुश्किल घड़ी को पार कर कामयाबी मिल जाती है। बिहार के बेगूसराय जिले की महिला कांस्टेबल (Lady constable) बबली कुमारी ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है। जो कभी आरक्षक पद पर भर्ती हुई थी, लेकिन अब वो डीएसपी यानि पुलिस उपाधीक्षक यानी गई है। अब बिहार पुलिस (Bihar Police) के अधिकारी उसकी मेहनत को सलाम करते हुए सम्मानित कर रहे हैं।
बता दें कि बबली मूल रूप से गया जिले की निवासी है। उसने 2015 में खगड़िया में बतौर कॉन्स्टेबल पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। हालांकि कांस्टेबल बनने से दो साल पहले बबली की 2013 में रोहित कुमार से शादी हो गई थी। विवाह और परिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए भी वोअन्य परीक्षाओं के लिए भी तैयारी करती रही। आज उसी कड़ी मेहनत की दम पर वो तीसरे प्रयास में बीपीएससी परीक्षा पास करने में सफल हुईं है।
बेटी को गोद में लेकर करती रहीं ड्यूटी
दरअसल, कांस्टेबल बबली कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) या बिहार सिविल सेवा परीक्षा पास की है। उसे यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। बबली की एक सात महीने के बच्ची भी है, जिसके बावजूद भी वो कड़ी मेहनत करती रही। कई बार तो उसने बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी तक की है।
#bihar के #begusarai जिले के पुलिस लाइन में तैनात सात महीने की बच्ची की मां कॉन्स्टेबल #BabliKumari ने #constable से #DSP तक का सफर तय कर लिया है
बबली कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग (#BPSC) में सफलता पारकर अब पुलिस उपाधीक्षक बनने जा रही हैं#INVideo #inspirational @india_narrative pic.twitter.com/32BYVdBZfZ
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) August 27, 2022
बबली कुमारी को ऐसे किया सम्मानित
बबली कुमारी वर्तमान में बेगूसराय की पुलिस लाइन एसपी कार्यालय में पदस्थ हैं। एसपी योगेंद्र कुमार ने बबली कुमारी को सम्मानित किया और आने वाले दिनों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा- बबली ने जिस कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाई उसी तरह वह परीक्षा की तैयारी भी करती रही। इस मौके पर जिले के पुलिस मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार ने बबली का मुंह मीठा कराया और बधाई दी।