Flood in Pakistan: कंगाली के हाल से बेहाल पाकिस्तान कई सारी समस्याओं का एक साथ सामना कर रहा है। जिसमें से बाढ़ के चलते पाकिस्तान (Flood in Pakistan) में हाहाकार मचा हुआ है। इस वक्त आलम यह है कि आधा से ज्यादा पाकिस्तान पानी (Flood in Pakistan) में डूबा हुआ है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं। 1000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। बाढ़ के चलते पाकिस्तान में टमाटर का दाम 500 रुपये किलो पहुंच गया है और प्याज 400 रुपये किलो बीक रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान भारत से आयात की तैयारी करने की सोच रहा है।
यह भी पढ़ें- Pakistan पर कुदरती कहर, 1000 की मौत, भूखे-प्यासे तड़प रहे 3 करोड़ बेघर
लाहौर और पंजाब समेत कई अन्य प्रांतों में बाढ़ की तबाही के चलते लोग खाने के लिए तरस रहे हैं। पानी के चलते सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल आ गया है। प्याज, टमाटर की इतनी ज्यादा कीमत बढ़ने के बाद खबर है कि, पाकिस्तान सरकार भारत से आयात कर सकती है। पाकिस्तान स्थित लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रही। हालांकि रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।
कई रिपोटों में दावा किया जा रहा है कि, आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि, बाढ़ के चलते बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि, आगामी दिनों में प्याज और टमामट की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार जा सकती है। इसके साथ ही आलू 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 रुपये किलो तक जा सकता है।
ऐसे में अब खबरें तेज होने लगी हैं कि, सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है। लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा के कहना है कि, सराकर भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है। उन्होंने कहा कि, ताफ्तान सीमा बलूचिस्तान के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सरल नहीं है क्योंकि, ईरान सरकार आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें- Pakistan में भारी तबाही, 937 लोगों की हुई मौत- तीन करोड़ हुए बेघर
वहीं, बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या की बात करें तो अबतक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में बाढ़ के चलते 119 लोगों की मौत हुई है। देश के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में समतल भूमि का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अब तक पूरे पाकिस्तान में 1,033 लोग मारे गए हैं और 1,527 लोग घायल हुए हैं। पिछले 24 घंटों में सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 76 लोगों की मौत हुई है।