पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ से खून तबाही मच गई है। लाहौर में नौ घंटे में 272 मिमी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बेघर हो गए। पाकिस्तान में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ एक समस्या बन गई है। बुधवार को लाहौर में बारिश ने पिछले तीन दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी का कहना है कि महज 9 घंटे में 272 मिमी बारिश से शहर में बाढ़ आ गई है, जबकि भारी बारिश के बाद नहरें उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल और प्रशासन के सभी सदस्य पानी को साफ करने के लिए मैदान में हैं। वह व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और पूरे लाहौर से लगातार अपडेट ले रहे हैं।
लाहौर (Pakistan) जल और स्वच्छता प्राधिकरण के अनुसार, शहरी क्षेत्र लक्ष्मी चौक में 259 मिमी, निश्तार टाउन में 258 मिमी, गुलशन रावी में 251 मिमी, जौहर टाउन में 250 मिमी, कॉर्डोबा चौक, ताजपुरा में 241 मिमी। 238 मिमी, पनावाला तालाब में 222 मिमी और इकबाल टाउन में 221 मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: Pakistan पर हिंदुस्तान को अमेरिका दे रहा धोखा? पहले हड़काया फिर दिलवाया IMF से लोन
सुबह शुरू हुई बारिश से शहर में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि सभी प्रमुख सड़कें और संपर्क सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे आवाजाही असंभव हो गई। घुटनों तक पानी भर जाने के कारण सड़कों पर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। शाह जमाल और ताजपुरा के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होने से जनजीवन और अस्त-व्यस्त हो गया।
पिछले साल 1700 लोगों की हुई थी मौत
पिछले साल भी पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया था। इस दौरान 1700 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग बेघर हो गए थे. इतना ही नहीं 10 लाख से ज्यादा घर बह गए थे और करीब 90 लाख मवेशियों की जान भी गई थी।