20 महीने की कड़ी मेहनत से तैयार हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central vista) को बहुत जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हरियाली के बीच फव्वारे के साथ लाल ग्रेनाइट पैदल मार्ग और नहर क्षेत्र ना केवल राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है, बल्कि विजिटर्स को लुभाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के लिए बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आने वाली 8 सितंबर को विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे। तो आइये अब आपको दिखाते हैं एवेन्यू की कुछ शानदार तस्वीरें…
राजपथ के साथ नए एरिया में सभी राज्यों के फूड स्टॉल, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी। सिर्फ इंडिया गेट से सिंह रोड तक गार्डन एरिया में भोजन की अनुमति नहीं होगी।
उद्घाटन के दिन यानी 8 सितंबर को विजिटर्स को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन वह शेष भाग का उपयोग कर सकेंगे। वहीं 9 सितंबर से पूरे एवेन्यू को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। योजना के तहत 40 वेंडरों वाले पांच वेंडिंग जोन की अनुमति दी गई है। लेकिन उन्हें गार्डन एरिया में सामान बेचने की इजाजत नहीं होगी।
ये भी पढ़े: क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट? SC के अगले आदेश तक क्यों नहीं होगा ‘नए संंसद भवन’ का कोई काम
इसके अलावा इस एरिया में कोई चोरी न हो और नई स्थापित सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे इसके लिए पुलिस कर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती होगी। करीब 80 सुरक्षा गार्ड इस मार्ग पर नजर रखेंगे।
राजपथ के साथ 3.9 लाख वर्ग मीटर में फैले क्षेत्र को चारों ओर से हरियाली के साथ विकसित किया गया है। इसके अलावा 15.5 किमी तक फैले नए लाल ग्रेनाइट पैदल मार्ग बनाए गए हैं। एवेन्यू में 74 ऐतिहासिक लाइट पोल और चेन लिंक हैं जिन्हें शुरु कर दिया गया है। 900 से अधिक नए लाइट पोल लगाए गए हैं। परिसर के चरित्र को बनाए रखने के लिए कंक्रीट के बोल्डरों को 1,000 से अधिक सफेद बलुआ पत्थर के बोल्डरों से बदल दिया गया है। इस पूरे खंड पर 16 पुल हैं।
ये भी पढ़े: LokPath हारा ‘लोकतंत्र’ जीताः सेंट्रल विस्टा को सुप्रीम कोर्ट का ग्रीन सिगनल
खास बात सेंट्रल विस्टा की पुनर्विकास परियोजना राष्ट्र का पावर कॉरिडोर, एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, 3 किमी राजपथ, एक नए प्रधानमंत्री निवास और कार्यालय, और एक नए उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव को नया रूप देने की परिकल्पना करता है। इस पूरे प्रोजेक्ट की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।