Hindi News

indianarrative

इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति बाप्पा का विसर्जन,रखे इन बातों का ध्यान

Ganpati Visarjan 2022

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) के दिन लोग धूम धाम से अपने घरों में गणेशजी की स्थापना करते हैं, जिसके 10 वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर गणपति बाप्पा की विदाई की जाती है। बाप्पा की विदाई पर सभी लोग उनसे अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं। याद हो, गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त को हुई थी और 9 सितंबर को गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan) साथ इसका समापन हो जाएगा। दस दिन तक चलने वाले इस गणेश उत्सव में हर दिन पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं धूमधाम से गणेश विसर्जन भी किया जाता है। तो आइये जान लेते हैं कि गणपति विसर्जन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan) का शुभ मुहूर्त

9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं। इन तीनों में से किसी भी मुहूर्त में आप अपनी सुविधानुसार बप्पा का विसर्जन कर सकते हैं।

-पहला सुबह 6 बजकर 3 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक।
– दूसरा शुभ मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट से लेकर 01 बजकर 52 मिनट तक।
-तीसरा शुभ मुहूर्त शाम 5 बजे से लेकर शाम 6 बजकर 31 मिनट तक।

ये भी पढ़े: विघ्नहर्ता गणपति की पूजा करने से ये ग्रह होंगे शुभ,चमकने लगता है भाग्य

गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan) करते हुए रखें इन बातों का ध्यान

विसर्जन से पहले भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करें, जिस लकड़ी के पट्टे पर विसर्जन के लिए गणेशजी की मूर्ति रखनी है उसे पहले गंगाजल से अच्छी तरह साफ कर लें। इस पर स्वास्तिक बनाकर प्रणाम करें। पट्टे पर लाल कपड़ा बिछाकर जयघोष के साथ गणेशजी की मूर्ति इस पर रखें। इस चौकी पर पान-सुपारी, मोदक दीप और पुष्प रखें। पूजा में भूल चूक के लिए गणपति से क्षमा मांगे। इसके बाद बप्पा की आरती करें और उन्हें धूमधाम से विसर्जन के लिए ले जाएं। बप्पा को उनकी सारी सामग्री के साथ पूरे सम्मान पूर्वक विसर्जित करना चाहिए।