INDW vs ENGW 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान इंग्लैंड को 88 रन से हरा दिया। भारत ने पहला वनडे भी सात विकेट से जीता था और अब उसने दूसरा वनडे (INDW vs ENGW 2nd ODI) भी जीतकर इंग्लैंड में 23 साल बाद वनडे सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम दूसरे वनडे कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 143) के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर ये जीत हासिल की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले 1999 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी। दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (INDW vs ENGW 2nd ODI) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वनडे क्रिकेट के इतिबास का उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड टीम भारत के इस स्कोर छू भी नहीं पाई और 44.2 ओवर में 245 रन पर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें- Team India के लिए सिरदर्द IPL का धुरंधर, Bumrah जानते हैं इसकी कमजोरी
हरमनप्रीत ने लगाया शतक
इंग्लैंड के लिए डेनियल व्याट ने सबसे ज्यादा 65 और एलिसे केप्सी तथा एमी जोंस ने 39-39 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से रेणुका के चार विकेटों के अलावा दीप्ति शर्मा और डी हेमलता को एक-एक सफलता मिली। भारत ने इंग्लैंड के सामने जो 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपने करियर का पांचवा शतक लगाया।
अंतिम पांच ओवरों में मचा कोहराम
हरमनप्रीत कौर ने 100 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 111 गेंदों पर 143 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 18 चौके और चार छक्के लगाए। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर अंतिम पांच ओवरों में भारत के खाते में 80 रन आए। हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08) एक बार फिर जल्दी आउट हो गई।
यह भी पढ़ें- Kaur और Mandhana के सामने England ने टेके घुटने- सीरीज में 1-0 से बढ़त
स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर 40 रन बनाए और यस्तिका भाटिया (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। वहीं, इंग्लैंड की ओर से लौरेन बेल, केट क्रॉस, फ्रेया केंप, शारलोट डीन और सोफी एकलेस्टन ने एक-एक विकेट निकाला। केंप (10 ओवर, 82 रन) और बेल (10 ओवर, 79 रन) इंग्लैंड के लिए महंगी साबित हुईं।