IND vs AUS T20 Series: एशिका कप 2022 के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसके लिए जहां एक ओर भारत ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS T20 Series) टीम भी कमर कस ली है। दोनों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मोहाली को वो स्टेडियम है जहां से कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली के लिए ये स्टेडिमय काफी लकी है, यहां उनका रन रेट अच्छा रहा है। लेकिन, रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का एक खिलाड़ी खतरा बन सकता है। ये कोई और नहीं बल्कि उन्ही की टीम मुंबई इंडियंस का एक स्टार बल्लेबाज है जो टीम इंडिया (IND vs AUS T20 Series) की सिरदर्दी बढ़ा सकता है। आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने अघझथच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, इसका तोड़ भी रोहित शर्मा के पास है और वो हैं जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- फिर आग उगलेगा Virat का बल्ला! लकी है मोहाली का ये मैदान- देखें रिकॉर्ड
ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकता है टीम इंडिया के लिए सिरदर्द
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड हैं जो आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। सिंगापुर के खिलाड़ी रहे टिम डेविड अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा हैं और पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है सिंगापुर के लिए उन्होंने कई टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक उ्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 558 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 158.52 है और उनका औसत 46.50 का है जो अच्छा कहा जा सकता है। अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि, कैप्टन एरॉन फिंच उन्हें मिडल आर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतार सकते हैं। हालांकि, टीम इंडिया के लिए प्लस पॉइंट भी है कि आईपीएल में खेलने के चलते वो उनके खेल से अच्छी तरह परिचित हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में उनके कप्तान रह चुके हैं इसलिए वो उनकी खूबियों के साथ ही कमजोरियों को भी अच्छी तरह से समझते होंगे। इसलिए यहां पर थोड़ी राहत की बात है।
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी में जूते बेचता था पाकिस्तानी अंपायर, दुनिया को अलविदा कह चला
IPL 2022 में टिम डेविड के आंकड़े
टिम डेविड के IPL 2022 में आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने आठ मैचों में 186 रन बनाए। उनका औसत 37.20 है और स्ट्राइक रेट 216.27 का है। उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। क्योंकि, वो उनके खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसे में टिम डेविड का तोड़ रोहित शर्मा के पास बुमराह हैं।