5G Technology: भारत विकास रथ पर सवार हो चुका है। इस कड़ी में अब देश में 5G सर्विस (5G Technology) की लॉन्चिंग हो गई है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित समारोह में इसकी लॉन्चिंग की। 5 जी इंटरनेट की स्पीड के लिहास से क्रांतिकारी साबित होने जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि 4 जी के मुकाबले 5 जी (5G Technology) की स्पीड 10 गुना ज्यादा है। भारत में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का दावा है कि देश की 5जी सेवा दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अधिक विकसित होगी। कवरेज से लेकर क्षमता और कीमत के हिसाब से भारत की 5जी सर्विस (5G Technology) दुनिया में सबसे बेहतर होगी। ये देश के हर एक सेक्टर को प्रभावित करेगा और तकनीक-स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में क्रांति का वाहक बनेगा। आईए जानते हैं 5जी से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में।
यह भी पढ़ें- Supersonic Aircraft: सिर्फ 80 मिनट में न्यूयटर्क टू लंदन-देखें डिटेल्स
क्या है 5G?
5जी सबसे आधुनिक स्तार का नेटवर्क है, जिसके चलते इंटरनेट स्पीड (5G Speed) सबसे तेज होगी। यानी फोन या लैपटॉप में आप जब कोई भी चीज सर्ज करेंगे तो 5जी के चलते ये तुरंत आपकी स्क्रीन पर होगा। इसकी विश्वसनीयता ज्यादा होगी और इसमें पहले से ज्यादा नेटवर्क को संभालने की क्षमता होगी। इसके अलावा इसकी मौजूदगी का क्षेत्र ज्यादा होगा और एक्सपीरियंस भी यूजर फ्रेंडली होगा। सबसे बड़ी खासियत यह कि, यह निचली फ्रीक्वेंसी के बैंड से लकेर हाई बैंड तक की वेव्स में काम करेगा। मतलब यह कि, इसका नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाई स्पीड होगा।
5G की स्पीड
– 5G की डाउनलोड स्पीड अधिकतम 10 GBPS तक जा सकती है। इससे लंबे-लंबे और हाई क्वॉलिटी के वीडियोज बहुत कम समय में डाउनलोड हो जाएंगे।
– बिना बफरिंग के 3D वीडियोज भी डाउनलोड होंगे।
– हाई स्पीड के के चलते वेबसाइटें भी जल्दी खुलेंगी और वीडियो कॉल्स में कोई बाधा नहीं आएगी।
– ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया बदल जाएगी।
– वर्चुअल रिएल्टी सेक्टर में तेजी आएगी।
इसके फायदे
– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), रोबोटिक्स जैसे इनोवेशन के क्षेत्र में 5G के आ जाने से काफी मदद मिलेगी।
– शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में क्रांति आएगी।
– ऑनलाइन क्लासेज, डिस्टेंस एजुकेशन (डिस्टेंस एजुकेशन) और अस्पतालों में इलाज एवं ऑपरेशन तक में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।
– पढ़ाई में रिसर्च को तेजी मिलेगी।
– ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में भी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
– ड्रोन और सेंसर तकनीक का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।
– देश में ड्रोन से सामान की डिलिवरी में काफी मदद मिलेगा।
5G के नुकसान
जिस तरह से हर एक चीज के दो पहलु होते हैं उसी तरह से 5G से जितना फायदा है उतना नुकसान की भी बात कही जा रही है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5G नेटवर्क की रेडियो मैग्नेटिक तरंगें शरीर के टिशूज को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों की राय इससे उलट है और उनका तर्क है कि अगर ऐसा कुछ होता तो जिन देशों में 5G नेटवर्क पहले से काम कर रहा है वहां इसका असर दिखाई दे रहा होता।
यह भी पढ़ें- NASA का Dart Mission सफल, भारी तबाही से बच जाएगी पृथ्वी- देखें सारी जानकारी
इन देशों में पहले से ही है 5G
5G की सुविधा कुछ देशों में पहले से ही है। यूरोप देश तो इसका इस्तेमाल करते हैं साथ ही दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इटली, कनाडा और कुछ अफ्रीकन देशों में 5जी सर्विस चालू है।