Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान को याद दिलाई शर्मनाक हार, PM Modi ने जवानों संग मनाई दिवाली

PM Modi Diwali Indian Army

PM Modi Diwali With Indian Army: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है तभी से वो हर दिवाली जवानों संग मनाते हैं पिछले आठ सालों से वो दिवाली का त्योहार जवानों (PM Modi Diwali With Indian Army) के साथ ही मनाते आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी इस परंपरा का कायम रखा। छोटी दिवाली के दिन वो अयोध्या थे और लोगों ने सोचा शायद इस बार उनकी ये परंपरा टूट जाएगी लेकिन, लेकिन  इस बार फिर दिवाली वो जवानों संग मना रहे हैं। साल 2014 में ये रिवायत तब शुरू हुई जब मोदी ने पीएम पद संभाला। इस बार पीएम मोदी (PM Modi Diwali With Indian Army) जम्मू-कश्मीर के ऐसे स्थान पर पहुंचा हैं जिसके चलते पड़ोसी मुल्कों में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें- ISRO ने रचा इतिहास- कमर्शियल में मारी एंट्री- देखें भारत के लिए कितना फायदा

कारगिल में जवानों संग दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी
दरअसल, एम इस बार पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचें हैं जहां उन्होंने जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। इससे पहले उन्होंने इस तरह से सीमा के अलग-अलग इलाकों में आर्मी के साथ दिवाली मनाई थी। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के हर कोने में दिवाली पर्व मनाया जा रहा है। कोरोना के बाद ये पहला मौका है जब एक साथ मिलकर इस रोशनी के त्योहार का जश्न मना रहे हैं। पीएम मोदी ने 2014 में पीएम पद संभाला था तब से लगातार वो भारतीय सेना के योद्धाओं के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं। इस बार उनके दिवाली की पुख्ता जानकारी नहीं मिली थी, ऐसे में कहा जाने लगा था कि शायद वो इस बार जवानों संग दिवाली न मनायें क्योंकि, छोटी दिवाली के दिन वो अयोध्या में। लेकिन, आज सुबह पता चला है कि पीएम कश्मीर के द्रास सेक्टर में आर्मी सोल्जर्स के साथ त्योहार मनाएंगे।


सबसे पहले सियाचिन दिवाली मनाने गए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में पीएम पद संभालने के बाद पहली दिवाली को वो सियाचिन पहुंचे थे। सबसे दुर्गम पोस्टों में एक सियाचिन है जहां पर तापमान -30 डिग्री तक चला जाता है। यहां पर पीएम ने सबसे पहले जवानों के साथ दिवाली मनाई। उनके यहां पहुंचने पर जवानों के हौसले भी बुलंद थे। मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनके साथ काफी समय बिताया। 2015 में उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इस दौरान वे पंजाब गए थे और पंजाब बॉर्डर पर दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। 2017 में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा गए थे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड को चुना। इस बार वो उत्तरकाशी में आइटीबीपी के साथ दिवाली मनाई।

यह भी पढ़ें- IAF के Deesa Air Base पर न बम न ही मिशाइल का होगा असर- पाकिस्तान सिर्फ 2 मिनट दूर

वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तो 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में दिवाली मनाई। 2021 में पीएम मोदी सबसे संवेदनशील इलाके यानी जम्मू कश्मीर के नौशेरा पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी जवानों के साथ मिले और यहीं पर दिवाली मनाई। अब इस बार पीएम करगिल के द्रास सेक्टर पहुंच रहे हैं। कारगिल वैसे भी ऐतिहासिक जगह है। यहां पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान फौज के छक्के छुड़ा दिए थे।